गुरुग्राम में आसमान छू रहे हैं जमीन के दाम, जानें टॉप 5 सबसे महंगे और प्रीमियम इलाके
गुरुग्राम :- जिसे देश की तेज़ी से उभरती औद्योगिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है, अब महंगी प्रॉपर्टी के मामले में भी टॉप पर पहुंच चुका है। लगातार हो रहे विकास, बेहतर कनेक्टिविटी और कॉर्पोरेट हब की वजह से यहां रियल एस्टेट की कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं। आइए जानते हैं गुरुग्राम के पांच सबसे हाई-एंड इलाके, जहां घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं।
1. डीएलएफ सिटी फेज 1, 2 और 3
इन क्षेत्रों को गुरुग्राम का दिल कहा जाता है। यहां से साइबर सिटी, ग्लोबल बिजनेस पार्क और दिल्ली मेट्रो की सीधी पहुंच होने के चलते प्रॉपर्टी के दाम लगातार बढ़े हैं। सुविधाजनक लोकेशन और बिजनेस हब्स के पास होने की वजह से ये क्षेत्र सबसे महंगे बन चुके हैं।
2. साउथ सिटी 1
यह इलाका अपने शांत वातावरण और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है। HUDA सिटी सेंटर के करीब होने के साथ-साथ यहां की मार्केट और स्कूलिंग फैसिलिटीज भी टॉप क्लास हैं। यही वजह है कि ये क्षेत्र प्रीमियम लिविंग की कैटेगरी में गिना जाता है।
3. एमजी रोड
गुरुग्राम का व्यावसायिक केंद्र कहे जाने वाला यह इलाका लग्ज़री अपार्टमेंट्स, मॉल्स और ऑफिस स्पेस के लिए मशहूर है। NH-8 और गोल्फ कोर्स रोड से जुड़ा होने के कारण यहां घर खरीदना एक महंगा निवेश बन चुका है।
4. गोल्फ कोर्स रोड
गोल्फ कोर्स रोड वो नाम है जो प्रीमियम लाइफस्टाइल का पर्याय बन चुका है। हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स, मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस और अरावली की हरियाली से घिरा यह इलाका अमीरों की पहली पसंद बन गया है।
5. हेरीटेज सिटी और आसपास के क्षेत्र
डीएलएफ साइबर सिटी से नजदीकी और शानदार कनेक्टिविटी के चलते हेरीटेज सिटी, मारुति विहार और सरस्वती विहार जैसे क्षेत्र भी तेजी से विकसित हुए हैं। यहां रहना न सिर्फ सुविधा जनक है, बल्कि स्टेटस सिंबल भी बन चुका है।