ग्राहकों के लिए बैंक में खाता खुलवाने का आखिरी मौका, 7 मार्च के बाद नहीं होगा ओपन
नई दिल्ली :- पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना दी है. यह सूचना उन खातों के लिए है जिनमें दो वर्ष से अधिक समय तक कोई ग्राहक-प्रेरित लेनदेन नहीं हुआ है. ऐसे खाते को बंद माना जाता है और बैंक ने ऐसे खातों को दोबारा चालू करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उपाय किए हैं.
राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा
PNB ने घोषणा की है कि वे 17 फरवरी 2025 से 7 मार्च 2025 तक एक विशेष अभियान चला रहे हैं जिसमें निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस अवधि के दौरान, खाताधारकों को अपनी निकटतम शाखा में जाकर केवाईसी दस्तावेज जमा करने होंगे (KYC document submission).
कैसे कराएं खाता दोबारा चालू?
खाता पुनः सक्रिय करने के लिए खाताधारकों को अपने केवाईसी दस्तावेज अपडेट करने होंगे. PNB ने इस प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया है ताकि वे अपने खातों को आसानी से सक्रिय कर सकें. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या उनकी शाखाओं के माध्यम से यह कार्य संभव है.
बंद खातों के नुकसान
यदि खाता बंद रहता है तो ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते. इसमें ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम लेन-देन और अन्य जुड़ी सेवाएं शामिल हैं. इसलिए बैंक ने ग्राहकों को अपने खाते सक्रिय रखने के लिए प्रोत्साहित किया है .