गैजेट

Lenovo ने पेश किया दुनिया का पहला सोलर लैपटॉप आप बिना बिजली के चला सकेंगे

नई दिल्ली :- Lenovo ने दुनिया का पहला Solar Laptop पेश किया है। कंपनी का यह कॉन्सैप्ट मॉडल सोलर पावर यानी सूरज की रोशनी पर चार्ज होगा। कंपनी ने अपने इस लैपटॉप का नाम Yoga Solar PC रखा है, जिसमें कई तरह के इंटिग्रेटेड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश किए हैं, जिनमें ThinkBook 16p Gen 6, Flip AI PC आदि शामिल हैं। लेनोवो के ये इनोवेटिव प्रोडक्ट्स आने वाले कुछ महीनों में ग्लोबली लॉन्च किए जा सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Lenovo solar laptop

Yoga Solar PC

कंपनी ने बताया कि यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल है, जिसे फिलहाल प्रोडक्शन में नहीं डाला गया है। इस सोलर लैपटॉप के फ्लिप में 84 सोलर सेल लगे हैं, जिसकी मदद से इसे चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगे सभी पैनल ब्रेकेट्स में दिखाई देते हैं और एक-दूसरे के कनेक्ट हैं। इन पैनल की मदद से लैपटॉप की बैटरी चार्ज होती है। कंपनी का दावा है कि 20 मिनट धूप में रखने से लैपटॉप की बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है कि आप दो घंटे तक इस पर वीडियो देख सकते हैं।

इस लैपटॉप में Intel लूनर लेक प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 32GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस लैपटॉप की मोटाई 15mm है और इसका वजन महज 2.29 पाउंड है। इस लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल लगा है। इसके अलावा इसमें इन-हाउस डायनैमिक सोलर ट्रैकिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर लगा है, जो बताएगा कि सोलर पैनल से कितनी बिजली इसे मिल रही है।

कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस लैपटॉप के साथ एक सोलर पावर किट भी पेश किया है। यह एक साइड-बाई-साइड सोलर पैनल है जिसे बैकपैक में लगाया जा सकता है। इस किट के साथ USB Type C केबल लगाकर लैपटॉप को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इस लैपटॉप से जुड़ी कोई अन्य जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की है।

Lenovo ThinkBook 16p Gen 6

लेनोवो का यह नया 16 इंच का वर्क स्टेशन है, जिसे मल्टी-टास्किंग करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस लैपटॉप के साथ दो एडिशनल डिस्प्ले मिलते हैं। इसमें एक्सटर्नल मॉनिटर के लिए 8 इंच का Magic Bay AI डेशबोर्ड लगा है, जिसमें आप विजेट्स और मैसेजिंग ऐप्स को मैनेज कर सकते हैं। इसके साथ 13.3 इंच के दो और डिस्प्ले पैनल मेन स्क्रीन के दोनों साइड लगाए जा सकते हैं, ताकि मल्टी-टॉस्किंग किया जा सके।

Lenovo Flip AI PC

यह भी एक कॉन्सेप्ट मॉडल है, जिसमें फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13 इंच का पैनल दिया गया है, जिसे एक्सपेंड करके 18 इंच का बनाया जा सकता है। इस लैपटॉप को भी मल्टी-टास्किंग के लिए पेश किया गया है। इस लैपटॉप के साथ एक स्मार्ट फोर्स पैड दिया गया है, जो एडवांस टचपैच फंक्शनैलिटी के साथ आता है।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे