LIC ने अपने एजेंटों को दिया ये बड़ा तोहफा, 13 लाख से ज्यादा एजेंटों की हो गई बल्ले- बल्ले
नई दिल्ली :- LIC (Life Insurance Corporation) ने पूरे देश में फैले अपने एजेंटों को नए साल पर एक बड़ा तोहफा दिया है.यह तोहफा मिलने के बाद एलआईसी एजेंट खुशी से नाच रहे हैं. जानाकरी के लिए आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने 13 लाख से ज्यादा एजेंटों को नए साल के Gift के तौर पर ग्रेच्युटी Limit कों बढ़ा दिया है. एलआईसी की तरफ से एजेंटों के लिए Gratuity लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख तक कर दिया गया है. Media से आ रही खबरों के मुताबिक LIC ने अपने एजेंटों की ग्रेच्युटी लिमिट में इज़ाफ़ा कर दिया है.
6 दिसंबर से लागू हुआ फैसला
एलआईसी ने अपनी ग्रेच्युटी लिमिट को 5 लाख तक कर दिया है. इससे पहले LIC ने अपने लाखों एजेंटों की ग्रेच्युटी लिमिटो को बढ़ाकर 3 लाख तक कर दिया था. इस प्रकार LIC ने अपने एजेंटों को बड़ा तोहफा दिया है. ग्रेच्युटी Limit को बढ़ाने का ये निर्णय पिछले 6 दिसंबर से ही लागू किया गया था. ये फैसला एलआईसी एजेंटों की आर्थिक सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने हाल ही में ग्रेट्युटी लिमिट कों बढ़ाने और Family Pension को बढ़ाने के लिए भी स्वीकृति दी थी, इसके बाद अब LIC ने ये फैसला किया है.
एजेंटों और कर्मचारियों को मिलेगा आर्थिक रूप से फायदा
इस निर्णय से एलआईसी से काम करने वाले 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और देशभर में फैले 13 लाख से ज्य़ादा एलआईसी एजेंटों को आर्थिक रुप से लाभ मिलेगा. एलआईसी ने नए साल से पहले ये ऐलान करके अपने लाखों एजेंटों और कर्मचारियों को ख़ुश कर दिया है. इससे पहले सरकार की तरफ से एलआईसी एजेंटों का टर्म इंश्योरेंस कवर (Term Insurance Cover) भी बढ़ाने का फैसला किया जा चुका है. बता दें कि सरकार ने LIC एजेंटों और कर्मचारियों की टर्म इंश्योरेंस कवर को 3 हजार से 10 हजार बढ़ाकर 25 हजार से 1 लाख 25 हजार तक कर दिया था. सरकार के इस कदम से एजेंटों को काफी फायदा मिलने वाला है.