योजनानई दिल्ली

LIC Jeevan Umang Policy 2023: LIC की इस Policy में रोजाना 44 रूपए जमा करने से मिलेंगे पुरे 28 लाख, जानिए क्या है LIC की उमंग पॉलिसी

LIC Jeevan Umang Policy :- LIC समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन और किफायती Plans लाती रहती है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (LIC) में आप कम निवेश करके ज्यादा मुनाफा ले सकते है. LIC आपके परिवार के सुरक्षित भविष्य की गारंटी देता है. कोई भी कामकाजी नागरिक जिस पर घर का सारा बोझ होता है, और वह घर में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति हो और ऐसे में उसके साथ भविष्य में कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो LIC आपको या आपके परिवार को निर्धारित वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

lic

कम निवेश करके ले सकते हैं अच्छा Profit 

LIC की जीवन उमंग पॉलिसी एक बेहतरीन पॉलिसी है, जिसमें आप कम निवेश करके अच्छा खासा Profit प्राप्त कर सकते हैं. LIC की जीवन उमंग पॉलिसी का 90 दिन से 55 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति लाभ ले सकता है. यह Policy एक लॉन्ग टर्म निवेश पॉलिसी है, जिसमे आपको जीवन बीमा के साथ- साथ बचत का भी लाभ मिलता है. जीवन उमंग पॉलिसी में आप 44 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से या 1320 रुपए प्रति मासिक प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो इस तरह आपको वर्ष के अंत तक कुल 15,298 रुपये का भुगतान करना होता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

100 वर्ष के लिए कवर करती है पॉलिसी

यह पॉलिसी एक लोंग टर्म पॉलिसी है, यह आपको 100 वर्षों तक के लिए कवर करती है. यदि आप जीवन उमंग पॉलिसी के अंतर्गत निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद ग्राहकों के खाते में प्रत्येक वर्ष एक निश्चित राशि जमा होती रहती है. वही पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसीधारक के परिवार के सदस्यों को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है. इसके अलावा Policy के अंतर्गत यदि पॉलिसीधारक की आकस्मिक विकलांगता या मृत्यु हो जाती है तो इसमें टर्म राइडर लाभ भी मिलता है.

44 रुपये के निवेश से ले सकते हैं लाखों रुपए  

जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप जीवन उमंग पॉलिसी में प्रतिदिन 44 रुपये या 15,298 रुपये वार्षिक भुगतान करते हैं, और 30 वर्ष तक Policy रखते हैं तो आपको करीब 4.58 लाख रुपए मिलेंगे. इसके अलावा 31वें वर्ष से कंपनी आपको निवेश पर 40,000 रुपये वार्षिक रिटर्न देगी. यदि आप 31 से 100 वर्ष के बीच 40,000 रुपये वार्षिक रिटर्न लेते हैं तो आपको लगभग 27.60 लाख रुपए तक मिलेंगे. यह पॉलिसी आंतरिक राजस्व संहिता की धारा 80C के तहत कर छूट के लिए योग्य है. इस पॉलिसी के अंतर्गत कम से कम दो लाख का बीमा करवाना अनिवार्य है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button