LIC Policy: मात्र 166 रुपये जमा करने पर इतने साल में मिलेंगे 50 लाख रुपये, जाने LIC की शानदार Policy
नई दिल्ली, LIC Policy :- महंगाई के दौर में आज प्रत्येक कामकाजी व्यक्ति को भविष्य को लेकर चिंताएं लगी रहती है. कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं जिसमें पूरे परिवार की जिम्मेदारी घर केेेे किसी एक ही व्यक्ति के ऊपर होती है. ऐसे में यदि घर चलाने वाले व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसके परिवार का गुजारा होना मुश्किल हो जाता है. ऐसी चिंताओं से निजात देने के लिए आपके लिए जीवन बीमा योजना (LIC) एक बेहतर Option है. इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिजनों को सरकार की तरफ से सहायता राशि प्रदान की जाती है.
प्रत्येक उम्र के लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी की जाती है ऑफर
आज हम आपको LIC की बीमा रतन पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि नॉन पार्टिसिपेटिंग, Non- Linked, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस है. यह निवेशकों को मैच्योरिटी पर गारंटीड Bonus प्रदान करता है. पॉलिसीधारक के पास न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपये होनी चाहिए, वह 5 लाख रुपये का निवेश करके मच्योरिटी पूरी होने पर 50 लाख रुपए तक प्राप्त कर सकता है. इस Policy में निवेश करने की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए. LIC की तरफ से प्रत्येक उम्र के लोगों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी Offer की जाती है. इस Policy की अवधि 15, 20 और 25 वर्ष तक के Option में उपलब्ध है.
जैसे चाहे वैसे कर सकते हैं प्रीमियम भुगतान
निवेशक अपनी प्रीमियम राशि का भुगतान त्रैमासिक, मासिक, वार्षिक या अर्द्धवार्षिक जैसे चाहे वैसे कर सकता है. इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक के परिवार को शक्ति प्रीमियम दरों पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है. निवेशकों द्वारा 15 साल की अवधि चुनने पर 11 वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा वही 20 साल की अवधि चुनने पर 16 वर्ष प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा, जबकि 25 वर्ष की अवधि चुनने पर 21 साल तक Premium राशि का भुगतान करना होगा.
कम निवेश पर ले सकते है अच्छा फायदा.
पॉलिसी के अंतर्गत 15 वर्ष के लिए 5 लाख निवेश करने पर आप करीब 9 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं. यदि निवेशक मासिक प्रीमियम भुगतान करते हैं तो उन्हें 5000 रुपए तक का भुगतान करना होगा. इसके अलावा यदि आप 25 वर्ष के लिए बीमा करवाते हैं तो प्रीमियम की मैच्योरीटी पर निवेशकों को 50 लाख रुपए तक प्राप्त होंगे. निवेशकों के लिए LIC की बीमा रतन पॉलिसी एक बेहतरीन Option है. इसमें व्यक्ति कम निवेश करके अच्छा फायदा हासिल कर सकता है.