फाइनेंस डेस्क,LIC Update :- सरकारी कंपनी बीमा लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने इन्वेस्टर्स को तगड़ा झटका दिया है. यदि आप भी इस Company में इन्वेस्टर है, तो आज की यह खबर सुनकर आप परेशान होने वाले है. एलआईसी के शेयर 1 साल पहले 17 मई को Stock Exchange में लिस्टेड हुए थे और बीमा कंपनी के शेयर 949 रूपये के इश्यू प्राइस से फिलहाल 40 परसेंट डाउन है. एलआईसी का Market कैप करीब 2.5 लाख करोड रुपए घट गया है.
LIC के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को बड़ा झटका
एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों कों 2.5 लाख करोड़ रूपये का झटका लगा है. LIC के शेयर 17 May 2023 यानि आज 568.90 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. एलआईसी में Government की अब भी 96.5% हिस्सेदारी है. लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक का फ्री फ्लोट काफी कम है और शायद इसी वजह से मार्केट वैल्यू के मामले में टॉप 15 कंपनियों में होने के बावजूद भी यह निफ्टी और सेंसेक्स में अपनी जगह नहीं बना पाई. इस साल अब तक LIC के शेयर की कीमतों में तकरीबन 20 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई है.
शेयर की कीमतों में लगातार हो रही है गिरावट
वही पिछले 6 महीनों की बात की जाए तो एलआईसी के शेयर की कीमतों में 12 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 1 साल में एलआईसी के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. साथ ही म्यूच्यूअल फंड और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर दोनों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा ली है. एलआईसी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी घटकर 0.63% रह गई है, जोकि December 2022 की तिमाही में 0.66% थी. वही जून 2022 तिमाही में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की हिस्सेदारी 0.74% थी.
बढी रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी
वही फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की हिस्सेदारी एलआईसी में घटकर 0.08% रह गई है. हालांकि रिटेल इन्वेस्टर्स में गिरावट में बीमा कंपनी के शेयरों पर अपना दबाव बढ़ाया है. एलआईसी में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 2.04% तक पहुंच गई है, जो दिसंबर तिमाही में 1.92% थी. आईपीओ के समय एलआईसी में 39.89 लाख रिटेल इन्वेस्टर थे, जो मार्च 2023 तिमाही में घटकर करीब 33 लाख रह गए हैं.