Rohtak News : 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों की लिस्ट तैयार, अब चलेगा बुलडोजर
रोहतक शहर के आसपास लगभग 100 जगह ऐसी है जहां पर अवैध कालोनियों को विकसित किया जा रहा है. ऐसे में जिला योजनाकार विभाग ने इन पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. जल्द ही इसके बारे में कोई बड़ा कदम लिया जाएगा. आम जनता से स्टररेटो के चक्कर में यहां पर जमीन खरीद लेती है. ऐसे में जिला उपायुक्त की तरफ से आम जनता को आग्रह किया गया है कि वह इन अवैध कालोनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट ना करें. अन्य सभी विभागों को भी इस बारे में निर्देशित किया गया है कि यहां का कोई भी काम ना हो जैसे बिजली की सुविधा न दी जाए, इन जमीनों की रजिस्ट्री ना की जाए इत्यादि. जिले के योजनाकार को भी निर्देशित किया गया है कि यदि यहां कोई निर्माण कार्य शुरू होता है तो उसे भी तुरंत गिरा दिया जाए.
रोहतक :- जिला योजनाकार विभाग ने अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies) पर नकेल कसने के लिए सारी तैयार कर ली है. शहर और इसके आसपास लगभग 100 से अधिक जगहों पर अवैध कॉलोनी की सूची बना ली गई है. शीघ्र ही इन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलने वाला है. डीटीपी (DTP) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और Illegal कॉलोनियों को नष्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है.
अवैध कालोनियों पर की गई है कार्यवाही
इसके अलावा डीटीपी ने आमजनता को भी इन कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने के लिए निर्देशित किया है. जैसा कि आप सभी जानते हैं रोहतक में बार- बार कार्यवाही के बाद भी अवैध कॉलोनी काटी जा रही है. मामले के मुताबिक शहरी क्षेत्र एवं 7A के अंतर्गत आने वाले गांव में डीलरों ने जो अवैध कालोनियां काटी है वहाँ पर कार्रवाई की गई है. उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि चिंहित खसरा और किला नंबर में Registry न की जाए. इसके साथ ही उन्होंने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को भी कहा है कि अवैध कॉलोनियों में न तो बिजली के खंभे लगाए जाए, न ही ट्रांसफार्मर तथा ना ही इन कॉलोनियों को बिजली कनेक्शन दिए जाएं.
सस्ते रेट में मिल जाते हैं Illegal कॉलोनियों में प्लॉट
जिले के योजनाकार को भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि इन अवैध कालोनियों में कोई भी निर्माण शुरू होता है तो उसे तुरंत प्रभाव से गिरा दिया जाए. अवैध कॉलोनियों में वैध कॉलोनी की अपेक्षा सस्ते Rate में जमीन उपलब्ध हो जाती हैं. लोग इसी लालच में फंस जाते हैं. अवैध कॉलोनियों में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं की जाती. यहां जमीन खरीदने वाले के साथ फुल पेमेंट एग्रीमेंट होता है. इसी के आधार पर प्लाट खरीदा और बेचा जाता है.
योजनाकार ऑफिस में ले सकते हैं अवैध कालोनियों के बारे में जानकारी
अवैध कॉलोनी काटने वाले यहाँ गलत तरीके से बिजली के खंभे भी लगा देते हैं, डीटीपी की कार्रवाई होती है तो वे उखाड़ दिए जाते हैं. ग्राहक को लुभाने के लिए सीवरेज System भी करवा दिया जाता है, लेकिन यह सब गैर कानूनी ही होता है. रोहतक के उपायुक्त अजय कुमार ने आम जनता से आग्रह किया है कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट न ले. अपनी मेहनत की कमाई को किसी ऐसी जगह Invest ना करें, जहां उसके डूबने का खतरा हो. इन गांवों में अनाधिकृत कालोनियों का विकास हो रहा है. आमजन नगर योजनाकार कार्यालय में अवैध कालोनियों के बारे में जान सकते हैं.