Loan Apps Ban: लोन देने वाले ऐप्स पर आया अपडेट, सरकार जल्द ही ले सकती है ये अहम फैसला
नई दिल्ली :- देश की वित्तीय सुरक्षा को खतरे में देखते हुए सरकार ने कुछ लोन एप्स पर प्रतिबंध लगा दिए थे. लेकिन अब सरकार जल्द ही इन प्रतिबंध को हटा सकती है. सरकार ने कुछ समय पहले लेज़ीपे जैसी फिनटेक कंपनियों और इनके इंस्टॉलमेंट स्ट्रक्चर पर प्रतिबंध लगा दिए थे. लेकिन कंपनियों के द्वारा अपील करने के बाद सरकार इन प्रतिबंधों को हटाने का सोच रही है.
कंपनी द्वारा अपील करने पर हटाए जा सकते हैं प्रतिबंध
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है कि सरकार ने पिछले हफ्ते सट्टेबाजी, जुआ और अनधिकृत लोन देने के काम में शामिल होने वाली बहुत सी चाइनीस कंपनियों सहित विदेशी संस्थाओं द्वारा संचालित 232 एप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था. इन कंपनियों के ब्लॉक होने के बाद कंपनियों द्वारा सरकार को प्रार्थना की गई है कि सरकार लेपीजे और किश्त डॉट कॉम पर प्रतिबंध हटा दे. यह प्रतिबंध वेबसाइटों और एप्स की सूची में थे .
सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश जारी
शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा गृह मंत्रालय के एक नोडल अधिकारी ने एक आपातकालीन अनुरोध के आधार पर 138 सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइट के साथ साथ 94 Loan ऐप के खिलाफ ब्लॉकिंग करने के आदेश जारी किए हैं. यह सभी अवैध रूप से money-laundering में लिप्त थे
देश की वित्तीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
सरकार ने कहा है कि यह संस्थाएं देश की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन सकती हैं. इसीलिए सरकार द्वारा इन फिनटेक फर्म लेपीजे, इंडियाबुल्स होम लोन जैसी संस्थाओं को बैन कर दिया गया था. सूची के अनुसार, Meity ने Lazypay.in को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए गए थे, जो डच निवेश फर्म Prosus की सहायक कंपनी है.
सरकार द्वारा इन वेबसाइट को किया गया बैन
इस Website http://www.indiabullshomeloans.com का संचालन हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा किया गया है, जबकि http://Kissht.com का संचालन आरबीआई द्वारा पंजीकृत एनबीएफसी ONEMi टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड करती है.
ब्लॉक की गई लिस्ट में अन्य वेबसाइट भी है शामिल
ब्लॉक की गई सूची में शामिल अन्य वेबसाइटों में buddyloan.com, Cashtm.in, kreditbee.en.aptoide.com, Faircent.com, true-balance.en.uptodown.com और mpokket.en.aptoide.com शामिल हैं।
home credit bhi farzi hai ji isko bhi block Kiya jaye