Loan For Business: अब आप भी शुरू करे आपका बिजनेस, बिना झंझट के यहा मिल रहा है 10 लाख रुपये तक लोन
नई दिल्ली, Loan For Business :- सरकार की तरफ से समय-समय पर कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं का सीधा सा लक्ष्य आम जनता को लाभ पहुंचाना होता है. आज हम सरकार की एक ऐसी ही Scheme के बारे में बात कर रहे हैं जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं. इस स्कीम का नाम पीएम मुद्रा लोन स्कीम (Mudra Loan Scheme) है. इस स्कीम का लाभ आपको बेहद सरलता से मिल सकता हैं. इस स्कीम में आपको 10 लाख तक का Loan प्राप्त हो जाता है. इसका भुगतान आपको 3 या 5 साल में करना होता है.
साल 2015 में हुई थी योजना की शुरुआत
सरकार की तरफ से इस स्कीम की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. इस स्कीम के तहत सरकार बिना किसी Gaurntee के 50 हजार से 10 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाती है. इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई Processing Fees नहीं देनी होती है. इसमें लोगों को पब्लिक सेक्टर बैंक के अतिरिक्त कॉपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, स्मॉल बैंक और एनबीएफसी से लोन मिल सकता है. इस लोन की ब्याज दर अलग-अलग होती है.
आवेदन करने के लिए चाहिए होंगे यह कागजात
इसके साथ में बैंक भी 10 से 12 फीसदी का ब्याज लेते है. जिस भी नागरिक की आयु 24 साल से 70 साल के बीच है वह इस लोन के लिए Apply करने के योग्य होगा. लोन Application के लिए आपके पास आधार, पैन कार्ड, एड्रेस फ्रूफ, पासपोर्ट आदि होने चाहिए. इस स्कीम में आवेदन करने के लिए mudra.org.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को Download करना होगा. इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज करनी होगी और इसे नजदीकी सरकारी और प्राइवेट बैंक में जाकर जमा करना होगा. इसके बाद बैंक आपके सभी दस्तावेजों को Check करेगा और लोन Approve कर देगा.