Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों में मोदी नाम का JJP को नहीं मिलेगा फायदा, बीजेपी लड़ेगी अकेले चुनाव
चंडीगढ़ :- हरियाणा में वर्ष 2019 में लोकसभा आयोजित करवाए गए थे. तब BJP और JJP की गठबंधन की सरकार सत्ता में आई थी. एक बार फिर वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव आयोजित करवाए (Lok Sabha Election 2024) जाने है जिसे लेकर विभिन्न पार्टियों के बिच सियासी दौर शुरू हो चुका है. हाल ही में लगातार खबरें आ रही हैं कि अबकी बार हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट सकता है. अबकी बार हालातों को देखते हुए लग रहा है कि BJP और JJP अलग- अलग चुनाव लड़ सकती हैं.
अबकी बार भी चल सकता है मोदी मैजिक
भारतीय जनता पार्टी को लग रहा है कि अबकी बार भी पिछले लोकसभा चुनाव की भांति ‘मोदी मैजिक’ चलने वाला है. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP ने भारी मतों से हरियाणा में जीत हासिल की थी, अबकी बार भी BJP इसी फार्मूले को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहती हैं. वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में BJP JJP से अलग होकर चुनाव लड़ना चाहती है. BJP नहीं चाहती कि अबकी बार कोई गठबंधन वाली पार्टी मोदी के नाम का फायदा उठाएं.
विधानसभा चुनाव में Party को हो सकता है नुकसान
कुछ दिन पहले सिरसा रैली के बाद दिल्ली में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बैठक आयोजित की थी. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली थी. इस बैठक में BJP- JJP के गठबंधन को लेकर भी वार्तालाप की गई. BJP का मानना है कि यदि अबकी बार गठबंधन में जेजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे तो विधानसभा चुनाव में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस बैठक में CM मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विप्लब देव और हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप के नेता आदि मौजूद रहे.
बीजेपी और जेजेपी के बीच चल रही थी खींचातानी
अबकी बार BJP और JJP के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर आपसी खींचातानी चल रही है. BJP के व्यवहार से लग रहा है कि वह गठबंधन सरकार से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिपल्व देव ने कुछ दिन पहले ही चार निर्दलीय विधायकों और एक हेलोपा के संयोजक विधायक से मुलाकात की थी. BJP को लग रहा है कि वह निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ सरकार चला सकती है. ऐसे में यदि JJP BJP साथ छोड़ भी देती है तो भी BJP को कोई नुकसान नहीं होगा और आने वाले चुनाव में वह जीत भी हासिल कर सकती है.