चंडीगढ़ :- वर्ष 2019 के बाद एक बार फिर हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. यह लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 में आयोजित करवाए जाएंगे. चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है. सभी पार्टियां अपनी- अपनी Party के प्रचार- प्रसार में लगी हुई है. वहीं 2019 में गठबंधन में आई BJP और JJP पार्टी के बीच भी आपसी खींचातानी देखने को मिल रही है. वहीं एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने JJP को जोरो का झटका दिया है.
कई कार्यकर्ताओं ने छोड़ा JJP का हाथ
वर्ष 2018 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की JJP पार्टी का उदय जींद से हुआ था. JJP के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है. जिस वजह से किसी भी शहर में JJP का डंका नहीं बच पाया. जिस वजह से पार्टी धीरे- धीरे पतन की ओर बढ़ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार JJP के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने JJP पार्टी को अलविदा कह दिया है. पदाधिकारियों का कहना है डिप्टी CM ने आज तक कोई भी ऐसा कार्य नहीं करवाया जिससे कि पार्टी ऊंचाइयों की तरफ जाए.
जुलाना क्षेत्र में की जाएगी रैली
JJP पार्टी छोड़ने वाले कार्यकर्ताओं में जींद जिले के जुलाना में हल्का प्रधान भी शामिल है. 2 July को जींद के जुलाना में JJP राज्यस्तरीय रैली का आयोजन करने जा रही है. 2 जुलाई को होने वाली इस रैली से पहले ही कुछ कार्यकर्ताओं ने डिप्टी CM को Party छोड़ बड़ा झटका दिया है. अबकी बार JJP दसो लोकसभा सीटो पर चुनाव लड़ने वाली है. इसी चुनाव के सिलसिले में जेजेपी 2 जुलाई को जुलाना में सबसे पहली रैली करने वाली है, इसके बाद शेष 9 लोकसभा सीटों पर भी रैलियां की जाएंगी.
गठबंधन पार्टियों के बीच चल रही आपसी खींचातानी
सभी 10 लोकसभा सीटों पर वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे. वही पिछले काफी लंबे समय से BJP और JJP के गठबंधन में भी आपसी खींचातानी चल रही है. हालातों को देखते हुए लग रहा है कि अबकी बार BJP और JJP गठबंधन में नहीं आएंगी. क्योंकि BJP के कई नेता JJP के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं है. इसलिए दोनों पार्टियां अलग- अलग विधानसभा लोकसभा चुनाव की तैयारियां करने में जुटी हुई है. दोनों पार्टियां अलग- अलग अपनी- अपनी पार्टियों के प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं प्रदेश में बड़े स्तर पर रैलियां की जा रही है.