इस दुकान की पूरी और कचोरी ने सबको बनाया दीवाना, सुबह 6 बजे से ही लग जाती है ग्राहकों की लंबी लाइन
गाजियाबाद :- अगर आप भी खाने- पीने के शौकीन है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की इस खबर में हम आपको गाजियाबाद के सैया जी पूरी वाले के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दे कि इनकी पुरियो का अलग ही स्वाद है, जिस वजह से सुबह 6:00 से ही दुकान पर भीड़ लगना शुरू हो जाती है. पुराने बस स्टैंड के पास स्थित इस दुकान में काफी सालों से पूरी और कचोड़ी बेची जा रही है. पूरी और कचोड़ी के साथ यहां पर रायता और कई प्रकार की मिठाइयां भी मिल जाएगी.
महज 40 रुपये में मिलता है भरपेट नास्ता
अगर आपको भी सुबह का भरपेट नाश्ता करना है, तो आप इस दुकान पर आ सकते हैं. पूरी की प्लेट के लिए आपको ₹40 और दो कचोरी के लिए ₹60 का भुगतान करना होगा. एक प्लेट में चार पूरी परोसी जाती है, जिसके साथ ही आपको आलू की सब्जी भी मिलती है और एक मिठाई मिलती है. अगर आप चाहे तो कचोरी के साथ आलू की सब्जी का भी स्वाद चख सकते हैं. यहां पर हर दिन हजारों की संख्या में ग्राहक पूरी और कचोरी का स्वाद चखने के लिए आते हैं.
6 बजे ही लग जाती है दुकान पर भीड़
बस अड्डा पास में होने की वजह से बाहरी यात्रियों का भी इस दुकान पर आवगमन लगा रहता है. अगर आप भी पूरी और कचोरी के दीवाने हैं, तो इसका स्वाद चखने के लिए आपको सुबह यहां पर जल्दी आना होगा नहीं तो लंबी-लंबी लाइन लग जाएगी. सुबह 6:00 से लेकर यहां पर आप शाम 5:00 बजे तक स्वार्थ रख सकते हैं.