Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
पानीपत न्यूज़

Panipat News: परिचालक न होने से हरियाणा रोडवेज बसों को भारी राजस्व का नुकसान, टोटे की तरफ बढ़ रहे विभाग के कदम

पानीपत :- हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए समय- समय पर नई- नई बसों के संचालन व प्रबंध में लगा रहता है. अब पानीपत Depot में बसे तो है परंतु उन्हें चलाने के लिए परिचालक नहीं है. पिछले काफी समय से पानीपत डिपो को परिचालको की कमी का सामना करना पड़ रहा है. परिचालको की कमी के चलते कई बसों का संचालन रोक दिया गया है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. Depot में करीब 30 Bus ऐसी हैं जो कंडक्टर की कमी के चलते Bus अड्डे पर ही खड़ी की हुई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus stand

30 बसों का रुका संचालन  

परिचालकों की कमी के चलते Roadways ने पानीपत डिपो की करीब 30 बसों का संचालन रोक दिया है. जिस वजह से पानीपत डिपो को राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जहां एक तरफ बसे न चलने से Depot को नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं यात्रियों को भी काफी बसों की कमी झेलनी पड़ रही है. हरियाणा सरकार के द्वारा हाल ही में कौशल रोजगार निगम के तहत 15 परिचालकों की भर्ती की गई हैं जिनकी फिलहाल Training चल रही है.

यात्रियों को हो रही काफी परेशानी

Roadways अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में पानीपत डिपो में 163 Bus है जिसमे से 132 बसें चल रही हैं. शेष 31 बसें डिपो पर ही ख़डी रहती है. परिचालकों की कमी के कारण सभी बसें न चल पाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हाल ही में सरकार ने कौशल रोजगार निगम के तहत कुछ परिचालकों की भर्ती की है, जिनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है. जैसे ही परिचालक अपनी Duty संभाल लेंगे वैसे ही बंद पड़ी बसों की संख्या घटकर 20 तक हो जाएगी. बसों के बंद रहने के कारण डिपो को काफी राजस्व घाटा उठाना पड़ रहा है.

2012 के बाद नहीं हुई परिचालकों के पदों पर कोई बड़ी भर्ती

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित SKS के प्रधान सुल्तान मलिक ने कहा कि सरकार को परिचालक की भर्ती कौशल रोजगार निगम की बजाय पक्की भर्तियां करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2008 में करीब 1900 और 2012 में करीब 1400 पदों के लिए भर्तियां की गई थी. इसके बाद परिचालन के पदों पर कोई भी बड़ी भर्तियां नहीं की गई हैं. पानीपत Depot के GM कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि हाल ही में कौशल रोजगार निगम के तहत 15 परिचालकों की भर्ती की गई है, जिनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है. Training पूरी होते ही इन्हें बसों पर रवाना कर दिया जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button