Low CIBIL Score: खराब है आपका CIBIL स्कोर तो ना करे टेंशन, इस तरह एक सप्ताह मे बढ़ा ले सकेंगे झट से लोन
नई दिल्ली :- सिबिल स्कोर लोन के लिए सबसे जरूरी चीज होती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में बैंक आपको काफी कम समय में और काफी कम इंटरस्ट रेट पर लोन उपलब्ध करा देता है। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) खराब हैं तो ऐसे में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और बैंक को भी आपको लोन देने में परेशानी हो सकती है। इस वजह से ये जरूरी हैं कि आप अपने सिबिल स्कोर को सही रखें ताकी आपको कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा दिया जाए।
लोन अप्रूव कराने में सिबिल स्कोर
आज के समय में लोगों के खर्चें काफी ज्यादा बढ़ गए है। ऐसे में लोगों के लिए सेविंग (saving account tips) कर पाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। सेविंग ना होने की वजह से ज्यादातर लोग पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक से ही लोन (Loan Approval tips) की मदद लेते हैं। वहीं बैंक से लोन लेना या अप्रूव कराना कोई आसान काम नहीं है। बैंक आपका लोन अप्रूव करने के लिए कई चीजों को देखता और परखता है। इन्हीं में से एक सबसे जरूरी चीज सिबिल स्कोर है। सिबिल स्कोर की मदद से ही बैंक लोन अप्रूव करता है।
भूलकर भी न लें एक से ज्यादा लोन
अगर आपने पहले से ही कोई लोन (loan tips) लिया हुआ है और अभी तक आपने उसका भुगतान नहीं किया है और ऐसे में आप उस लोन को पूरा भरने से पहले ही दूसरा लोन ले लेते हैं, तो इसकी वजह से भी आपका सिबिल स्कोर (cibil score kese sudhary) खराब हो सकता है। एक से ज्यादा लोन लेना इस बात को दर्शाता है कि आप कर्ज जाल में बूरी तरीके से फंस चुके हैं। ऐसे में सिबिल स्कोर को अच्छा करने के लिए आपको एक से ज्यादा लोन नही लेने चाहिए।
EMI का करें समय पर भुगतान
अगर आपने पहले से ही कोई लोन लियाहुआ है तो ऐसे में आपको बकाया लोन की EMI (equated monthly installment) को हमेशा ही समय पर भरना चाहिए। EMI भरने में देरी करने की वजह से बैंक (new banking rules) आपको जुर्माना लगा सकता है। इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है।
बड़ी अवधी के लिए लें लोन
अगर आप छोटी अवधि के लिए ही लोन को ले रहे हैं तो ऐसे में आपको लोन की किस्तें (emi kese pay kare) ज्यादा हो सकती है और आपको EMI भरने में देरी हो सकती है, ऐसे में आपका सिबिल स्कोर (cibil score improvement tips) भी प्रभावित होता है। वहीं दूसरी ओर अगर आप लंबी अवधि के लिए लोन लेते हैं तो ऐसे में लोन की EMI कम होगी, जिसकी वजह से आप समय पर आसानी से लोन को भर सकते हैं।
कार्ड की लिमिट का रखें ध्यान
आपको अपने क्रेडिट कार्ड (credit card limit) का इस्तेमाल लिमिट में रहकर ही कराना चाहिए। अगर क्रेडिट कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हो सकता है। सिबिल स्कोर (cibil score) को बढ़ाने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर भुगतान कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च ना करें।