LPG Cylinder Price: महिला दिवस पर आम जनता के लिए खुशखबरी, 100 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
नई दिल्ली, LPG Cylinder Price :- शुक्रवार को महिला दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडरों की कीमत में 100 रुपए की कमी करने की घोषणा की. 8 मार्च को सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट किया ‘ आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती करने का फैसला लिया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी काम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा’.
गैस सिलेंडर के नए रेट
वर्तमान समय में नई दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है. सरकार द्वारा 100 रुपए की कटौती के बाद इस सिलेंडर की कीमत घटकर 803 रुपए रह जाएगी. आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी मिलने से उन्हें यह सिलेंडर केवल 603 रुपए का मिलेगा. भारत सरकार पात्र लाभार्थियों के लिए एक साल में 12 रिफिल तक एलपीजी सिलेंडर के पर 300 रुपए का भुगतान करती है.
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
12 मार्च तक जारी रहेगी योजना
गुरुवार शाम को कैबिनेट की मीटिंग में उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को 1 साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अब लाभार्थी इस सब्सिडी का लाभ 31 मार्च 2025 तक उठा सकेंगे. योजना को 1 साल आगे बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने पीएम उज्जवला योजना के ग्राहकों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपए की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले के कारण सरकार का कुल खर्च 12000 करोड रुपए का होगा.