LPG Gas Price: गैस उपभोक्ताओं को लगा 220 वाल्ट का करंट, एक दम से बढे LPG सिलिंडर के दाम
नई दिल्ली :- हर महीने की पहली तारीख को कुछ Rules में बदलाव होता है. कल से February महीने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हुआ है. कल देश का Budget भी पेश किया गया है. हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस साल का Budget पेश किया गया. बजट के दौरान कई तरह के ऐलान किए गए हैं. इन घोषणाओं के बाद आम जनता को लाभ के साथ नुकसान भी हो सकता है.
LPG सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि
इस अग्रिम बजट में काफी बड़ें बदलाव किए गए हैं जिसके बाद लोगों को बड़ा झटका लगा है. नए बजट के आने के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. तेल कंपनियों ने कीमतों में तेजी कर गैस सिलेंडर के बजट को हिला दिया है. इस सर्दी के सीजन में बढ़ रही Demand और बाजार में कीमतों के प्रभावित होने के कारण एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹14 बढ़ गई है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर
आपको बता दें कि ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम Commercial सिलेंडरों की कीमतों में हुई है. घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सलेंडर की कीमत स्थिर बनी हुई है. पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपये की वृद्धि की थी.
इस प्रकार है सिलेंडर की नई कीमत
इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस (Gas) सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये से बढकर 1769.50 रुपये हो चुकी है. वहीं कोलकाता में एक सिलेंडर 1869 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये की जगह अब 1723 रुपये का मिलेगा. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढडकर 1937 रुपये हो चुकी है.