Maggi खाने वालों की हुई बल्ले- बल्ले, अब कंपनी सीधे खाते में भेजेगी इतने रुपये
नई दिल्ली :- भारत में Noodles की बात आते ही सभी के दिमाग में Maggi का नाम आता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सब Maggi खाना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि अब Maggi बनाने वाली Company आपके खाते में पैसा Transfer करने जा रही है. जी हाँ, यह बात बिलकुल सच है. यदि आपके पास भी Nestle के Shares है तो कंपनी ने Dividend देने की घोषणा की है. यह जानकारी स्वयं Nestle ने शेयर बाजार को दी है.
शेयर बाजार को भेजी जानकारी
खाने- पीने की चीजें बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने 2023 के लिए कंपनी के प्रति शेयर 23 रूपये अंतरिम लाभांश देने का फैसला लिया है. Nestle India ने स्वयं बाजारों को इसकी सूचना भेजी है. इस सूचना में नेस्ले इंडिया ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में वर्ष 2023 के लिए 10 रूपये के शेयर पर 27 रूपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है. आपको बता दे कि नेस्ले इंडिया जनवरी- दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है.
कंपनी ने सालाना बैठक में लिया निर्णय
नेस्ले कंपनी ने बताया कि 64वीं वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी मिलने के बाद 8 मई 2023 को वर्ष 2022 के अंतिम लाभांश के साथ 2023 के अंतरिम लाभांश की Payment करने का निर्णय लिया गया है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
25 अप्रैल को घोषित होंगे नतीजे
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Company ने अंतरिम लाभांश भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए Record तिथि 21 अप्रैल 2023 तय की है. इसके पश्चात कंपनी के द्वारा 25 अप्रैल को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.