लक्ज़री गाड़ी से भी महंगा है महंत राकेश का घोड़ा मंडल, 2 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है कीमत
चरखी दादरी :- हरियाणा के चरखी दादरी जिले में तीन दिवसीय 39वी राज्यस्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी के पहले दिन अर्थात 11 March को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल और त्रिपुरा की पूर्व CM विप्लब यादव ने शिरकत की. जबकि प्रदर्शनी के दूसरे दिन अर्थात 12 March को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे. इस प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न जगहों से लोग अपने अपने पशुओं को लेकर पहुंचे.
पशुओं के साथ करना चाहिए प्रेमपूर्वक व्यवहार
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पशुओं के साथ कभी भी अनुचित व्यवहार नहीं करना चाहिए, और न हीं पशुओं के साथ मारपीट करनी चाहिए. हमें पशुओं के साथ हमेशा प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए. इतना ही नहीं हमारे दरवाजे पर आई गौ माता को गुड़ खिलाकर उसका सम्मान करना चाहिए. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न पशुओं जैसे घोड़े, बकरी, ऊंट और मेढे आदि के करतब देखे, और उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमेशा से ही उत्तम किस्म का पशुधन रहा है.
मंडल नामक घोड़े ने लगाए मेले में चार चांद
इसके अलावा प्रदर्शनी के दौरान एक ऐसा घोड़ा लाया गया जिसे सब देखते रह गए. कारी गांव के हिंडोकला धाम के महंत राकेश गिरी मंडल नामक घोड़े के साथ प्रदर्शनी में पहुंचे. प्रदर्शनी में घोड़े की कीमत 2 करोड़ रूपये तक आँकि गई, जोकि Luxury गाड़ी से भी काफी महंगा है. मंडल का सफेद रंग और ऊंची काठी मेले में चार चांद लगा रहा था. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी इस घोड़े को निहारते रह गए. राज्यपाल ने इस Horses के बारे में महंत से काफी जानकारियां हासिल की. महंत ने बताया कि मंडल नामक घोड़े की देखभाल के लिए दो व्यक्ति रखे गए है, जो उसे चारा- पानी खिलाते हैं. मंडल चना व चूरमा खाता है जबकि प्रतिदिन 7 लीटर तक दूध पीता है.
प्रदेश दुग्ध उपलब्धता में रहा दूसरे स्थान पर
राज्यपाल ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में हमेशा से ही उत्तम किस्म का पशुधन रहा है, जो इस देश की समृद्धि में सबसे बड़ा योगदान देते हैं. पशुधन की वजह से ही प्रदेश में Milk आपूर्ति होती है, उन्होंने कहा कि हरियाणा का वार्षिक दुग्ध उपलब्धता 116 करोड़ 29 लाख टन तक पहुंच गया है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन के हिसाब से Milk उपलब्धता 427 ग्राम प्रति व्यक्ति है. हरियाणा प्रति व्यक्ति 1083 ग्राम दूध उपलब्धता के साथ देश में पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर है. पशुपालकों के बिना यह कार्य असंभव था, पशुपालकों की कड़ी मेहनत और परिश्रम की वजह से ही प्रदेश आज इस स्थान पर पहुंचा है.