फाइनेंस

भारतीय नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर, RBI ने दिया ये अपडेट

नई दिल्ली :- नोटों को लेकर आरबीआई बड़े बड़े फैसले लेता है। एक साल में कितने नोट छापे जाएंगे किस नोट को बंद किया जाएगा। इसपर अंतिम फैसला आरबीआई (RBI Indian Currency) ही भारत सरकार के साथ मिलकर करते हैं। सरकार आर्थिक नितियों पर फैसले से पहले वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों के साथ चर्चा करती है।  नोट छापने को लेकर आज्ञा लेने का काम 2 चरणों में होता है। पहले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) केंद्र सरकार को नोट छापने के लिए अर्जी देता है। आरबीआई की अर्जी के बाद सरकार आरबीआई (Reserve Bank of India) के ही वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों के एक बोर्ड के साथ चर्चा करती है। इसके बाद ही आरबीआई (RBI) नोट छापने की मंजूरी ले पाता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paise 3

नोटों से फोटो हटाने की खबरें

बता दें कि नोट छपाई के लिए सरकार, बोर्ड और रिजर्व बैंक मिलकर काम करते हैं। वहीं, दूसरी ओर खबरें आ रही हैं कि नोटों पर से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) तस्वीर हटाई जाएगी। नोटों के ऊपर दो अन्य शख्स की तस्वीर लगाने की बाते आई हैं। आइए जानते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।

2000 का नोट बंद होने के बाद से चली खबरें 

कुछ समय पहले ही आरबीआई (RBI Indian Currency) ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं कि आने वाले दिनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीरें नोटों से हटाई जाएगी।

इनकी तस्वीर लगाने की चर्चा

वहीं, वायरल रिपोर्ट में देश की अन्य दो महान शख्सियत की फोटो लगाने की चर्चा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रविन्द्र नाथ टैगोर और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर के साथ नोटों पर फोटो जारी कर सकता है।

यह दिया गया रिपोर्ट में हवाला

वायरल रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वित्त मंत्रालय के अंडर आने वाले सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने दो सेट आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी को भेजे हैं। इनपर महात्मा गांधी, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम और रबिंद्र नाथ टेगोर (Rabindranath Tagore)के वॉटरमार्क वाले सेट हैं। इसमें प्रोफेसर सहानी एक सेट का चुनाव करेंगे, जो सरकार के सामने पेश किया जाएगा।

आरबीआई ने दिया जवाब

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से इसपर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि बैंक नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। आरबीआई की ओर से साफ किया गया है कि मीडिया में कुछ जगहों पर ऐसी खबरें हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि आरबीआई महात्मा गांधी की तस्वीर वाली मुद्राओं और बैंक नोटों को बदलकर अन्य लोगों के चित्रवाले नोट व मुद्रा ला सकता है। इसपर आरबीआई ने कहा कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है।

कई देशों में चल रहे दो से ज्यादा लोगों के नोट

दुनिया में ऐसे भी देश हैं, जहां एक से ज्यादा व्यक्तियों की तस्वीर वहां की करेंसी पर है। यूएसए और जापान में एक से अधिक व्यक्तियों वाले नोटों का चलन है। अमेरिकी डॉलर (RBI Indian Currency) पर जार्ज से वाशिंगटन, अब्राहम लिंकन तक की तस्वीरें छपती हैं। जापान के येन पर भी कई तस्वीरें दिखाई पड़ती हैं। ऐसा ही हो सकता है कि भविष्य में कभी भारत में भी अन्य महापुरुषों को नोट पर जगह मिले।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button