Mahendergarh News: हरियाणा रोडवेज को नहीं भा आ रहा महेंद्रगढ़ रुट, सरकारी बसों की संख्या कम होने से प्राइवेट बसों की हो रही चांदी
महेंद्रगढ़, Mahendergarh News :- 50 किलोमीटर लंबे महेंद्रगढ़ रूट पर पहले रोडवेज विभाग की तरफ से तकरीबन 21 बसों का संचालन किया जा रहा था. अब धीरे-धीरे रोडवेज विभाग की तरफ से बसों की संख्या को कम करके महज 6 कर दिया गया है, जिस वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Mahendergarh News रूट हमेशा रोडवेज विभाग के अधिकारियों के लिए अच्छा राजस्व देने वाला साबित हुआ है, परंतु अब पता नहीं रोडवेज विभाग के अधिकारियों को यह रूट रास नहीं आ रहा है.
प्राइवेट बसों में सफर करने को मजबूर है यात्री
विभाग की तरफ से संचालित की जा रही बसों के रूट ऐन मौके पर बदले जा रहे हैं, जिस वजह से रोडवेज के यात्रियों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. खासकर पास धारकों का बुरा हाल है. यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ होने के बावजूद भी बसों को छोटे रूटों के चक्कर लगाने के लिए भेज दिया जाता है. सहकारी समिति की लगभग 30 बसों को इस रूट पर चलाया जा रहा है.
Mahendergarh News Live
सूत्रों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस ऑपरेटर को पूरा लाभ पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की संख्या में कमी की गई है. बता दे कि रोडवेज और Private Buses का संचालन 8 मिनट के अंतराल पर निर्धारित किया गया था, परंतु यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के समय Roadways Buses बूथ पर नजर नहीं आती.उनके स्थान पर प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है.
लंबे समय से बंद है बसें
रोडवेज की जो बसे महेंद्रगढ़ रूट पर चलती थी, उन्हें भी अब दूसरे रूटों पर ट्रांसफर कर दिया गया है. सरकारी बसों के अभाव में लोग भी प्राइवेट बसों में सफर करने को मजबूर हो गई है. महेंद्रगढ़ के लिए सुबह जल्दी और शाम को देरी से चलने वाली बसों को भी लंबे समय से बंद किया हुआ है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.