Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के M.Sc पास दीपक ने कर दिखाया कमाल, रेतीले टीलों में स्ट्रॉबेरी उगा कमा रहा महीने के लाखों
महेंद्रगढ़, Mahendragarh News :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव के किसान ने एक अनोखा काम कर दिखाया है. कनीना उपमंडल के गांव धनौंदा में एक किसान ने रेतीले टीलों पर स्ट्रॉबेरी की खेती कर किसानों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. वैसे तो यह किसान MSc पास है और पहले एक Private स्कूल में Teaching करता था. मगर उन्होंने शिक्षण कार्य छोड़ दिया और बागवानी विभाग से Training ली और कृषि शुरू की. अब वह कृषि कार्य में महारत हासिल कर चुके हैं.
दूसरे किसान भी हो रहे प्रेरित
हम जिस किसान की बात कर रहे हैं उनका नाम दीपक है और उन्होंने बताया कि उनके पास चार कर्मचारी है. अब वह नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन चुके हैं. वह पिछले पांच वर्षों से खेती की तरफ रुख कर रहे हैं, जिसका काफी लाभ मिल रहा है. उन्हें देखकर बाकी किसानों को भी प्रेरणा मिल रही हैं, जिससे उन्हें काफी खुशी होती है.
खेती से होगा ₹100000 तक का मुनाफा
दीपक ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश से पौधे लाकर एक एकड़ जमीन में स्ट्रॉबेरी की खेती की है, जो काफी अच्छी तरह फल फूल रही है. यह मार्च महीने तक बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने बताया कि एक एकड़ स्ट्रॉबेरी उगाने में 3 लाख रुपये की लागत आई है. उन्हें उम्मीद है कि इस खेती से उन्हें एक लाख रुपये का मुनाफा होगा. किसान ने बताया कि उनकी फसल पूर्ण प्राकृतिक तरीके से तैयार हो रही हैं.
दूर-दूर से किस खरीदने आते हैं खाद
वह खुद से ही वर्मीकम्पोस्ट तैयार करते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने 4 बिस्तरों से वर्मीकम्पोस्ट बनाना शुरू किया आज उनके पास करीबन 100 बिस्तर हैं, जिनसे वर्मीकम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है. यह खाद 700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचीं जाती है. दूर- दूर से किसान इस खाद को खरीदने आते हैं.