Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ जिले को मिली बड़ी सौगात, अब जोधपुर- दिल्ली रूट पर चलने वाली इस गाड़ी का होगा ठहराव
महेंद्रगढ़ :- आज की यह खबर महेंद्रगढ़ जिले के वासियों के लिए काफी अहम होने वाले हैं. 20 मार्च 2020 को कोरोना की वजह से बंद हुई गाड़ी संख्या 22481-82 का एक बार फिर से महेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना से पहले जोधपुर- दिल्ली रूट पर चलने वाली इस गाड़ी का हर दिन यहां ठहराव होता था. अभी तक इस गाड़ी का ठहराव रेवाड़ी या फिर लोहारू स्टेशन पर हो रहा था, जिस वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
इस जिले को वासियों को मिलेंगी यह खास सुविधा
क्षेत्र के लोगों को इस गाड़ी में सफर करने के लिए 50 से 55 किलोमीटर तक अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था, अब प्रतिदिन करीब 200 से ज्यादा यात्रियों को दिल्ली और जोधपुर आवागमन में आसानी होने वाली है अर्थात उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलने वाली है. दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस गाड़ी में सफर करने के लिए महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लोगों को अब रेवाड़ी या फिर लोहारू स्टेशन नहीं जाना होगा, उन्हें यहीं पर यह सुविधा मिल जाएगी. यात्रियों की तरफ से भी पिछले काफी समय से ठहराव को लेकर मांग उठाई जा रही थी.
इस वजह से ठहराव का लिया गया फैसला
महेंद्रगढ़ में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ-साथ कई बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में प्रदेश के ही नहीं बल्कि देशभर से विद्यार्थी यहां पढ़ने के लिए आते हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए इस गाड़ी का ठहराव किया जाने का फैसला लिया गया है. इस गाड़ी के महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकने की वजह से सैनिकों को भी लाभ मिलने वाला है. यह गाड़ी प्रतिदिन 11:10 पर दिल्ली से रवाना होगी, वही रेवाड़ी स्टेशन से 12:38 पर महेंद्रगढ़ 1:19 पर रवाना होकर जोधपुर जाएगी.