Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
महेंद्रगढ़ न्यूज़

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ जिले को मिली बड़ी सौगात, इन 35 गांवों मे लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइट

महेंद्रगढ़, Mahendragarh News :- हरियाणा की भाजपा सरकार अब गांव के सर्व ग्रामीण विकास की तरफ तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है. इसी दिशा में जानकारी देते हुए बताया गया कि गांव की फिरनियों पर स्ट्रेट लाइटे लगाई जाएगी, जिसे गांव वासियों को शाम ढलते ही होने वाले अंधेरे से भी छुटकारा मिल जाएगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले के 35 गांव में तकरीबन 3 करोड रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का ऐलान किया है.

street light

इन गांव में जल्द लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइट 

अक्सर आपने देखा होगा कि चोर व अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर ही वारदात को अंजाम देते हैं. जब हर जगह लाइट होगी तो इस प्रकार की घटनाएं भी कम हो जाएगी. साथ ही असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने में भी काफी आसानी होगी जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के गांव कांटी, बिहाली, बाछौद, पटीकरा, सेहलंग, भोजावास, बाघोत, पाथेड़ा, पाली, नांगल सिरोही, आकोदा, थानवास, भृंगारका, सिरोही बहाली, धौलेड़ा, गोद, कोरियावास, ढाणी बाठोठा, नांगल दर्ग, मूसनौता, रामबास, मोख्ता, सतनाली, बारड़ा, नावां, श्यामपुरा, डालनवास, सिहमा, दौंगड़ा अहीर, मुंडिया खेड़ा व सिलारपुर में स्ट्रीट लाईट लगाई जानी है.

टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है शुरू 

पंचायत राज विभाग के एसडीएम रामबीर सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 35 गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है, इसके लिए तीन एजेंसियों ने आवेदन भी किया है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद लाइट लगनी भी शुरू हो जाएगी.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On GNews
Recent Posts
Back to top button