Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के छोरे ने किया कमाल, अहमदाबाद में नौ विकेट लेकर रचा इतिहास
महेंद्रगढ़, Mahendragarh News :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली खंड के गांव श्यामपुरा के रहने वाले रोहित जांगड़ा ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. आपको बता दे कि रोहित जांगड़ा ने सीके नायडू ट्राफी के अंडर-23 के अपने दूसरे ही मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ नौ विकेट लेकर पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है. हाल ही में रोहित जांगड़ा कों सीके नायडू अंडर- 23 ट्राफी के लिए चुना गया था.
पहले ही मैच की दो पारियों में लिए 6 विकेट
BCCI घरेलू सीजन में अरुणाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए रोहित जांगड़ा ने अपने पहले ही Match की दो पारियों में कुल छह विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. रोहित जांगड़ा इस Level पर पहुंचने वाला जिले का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बन गया है. उसके लगातार बेहतर प्रदर्शन से जिले में भी खुशी का माहौल है. रोहित जांगड़ा के कोच नवीन यादव ग्रीन फिल्ड क्रिकेट एकेडमी सिसोठ ने बताया कि पहले मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध दो पारियों में कुल पांच विकेट लिए थे.
सीके नायडू अंडर-23 ट्राफी में देश के सभी राज्यों की टीम होती है शामिल
बीती 4 February से सिक्किम के साथ शुरू हुए दूसरे मुकाबले की पहली ही पारी में रोहित ने चार व दूसरी पारी में कुल पांच Wicket लिए हैं. दूसरा मुकाबला सिक्किम के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले के बाद अब अरुणाचल प्रदेश की टीम क्वार्टर Final में अपनी जगह बना चुकी है. बीसीसीआई की तरफ से आयोजित सीके नायडू अंडर-23 ट्राफी में देश के सभी प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेती है.
जल्द ही इंटरनेशनल लेवल पर जिले का नाम करेगा रोशन
कोच ने बताया कि रोहित बाएं हाथ से Spin गेंदबाजी करता है. गेंदबाजी के दम पर वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महेंद्रगढ़ जिले का नाम रोशन करेगा. BCCI की ओर से विभिन्न चरण की प्रक्रिया के बाद उनका चयन किया गया है. कोच नवीन यादव ने बताया कि अब अरुणाचल प्रदेश की टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जल्द ही Delhi में आयोजित होगा.