Mahendragarh News: नारनौल डिपो को मिली 5 नई चमचमाती AC रोडवेज बसें, अब मजे से कटेगा यात्रियों का सफर
महेंद्रगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि पिछले काफी समय से नारनौल डिपो में बसों की कमी चल रही है, अब यहां के यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. खबरें सामने आ रही है कि नारनौल डिपो को पांच नई बसें मिल गई है. इन नई बसों को रूट पर चलाने से पहले बसों का बीमा करवाना होगा, परमिट व फास्टैग से संबंधित कार्य भी करने होगे. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन पांच बसों की कागजी कार्यवाही पूरी की जा सकती है. इसके बाद आपको यह बसें लंबे Route पर दौड़ लगाती हुई दिखाई देने वाली है.
जल्द नारनौल डिपो के यात्रियों को मिलेंगी बड़ी राहत
पर्याप्त मात्रा में बसों के न होने की वजह से यात्रियों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नई बसों के शामिल होने से अब यात्रियों को भी पहले से बेहतर सुविधा मिलने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि 10 से 15 दिनों के अंदर ही यह बसें लंबे रूटों पर दौड़नी शुरू हो जाएगी.नारनौल डिपो में कुल 10 नई रोडवेज बसों को शामिल किया जाना है जिनमें से 8 बसें शामिल हो चुकी है. वहीं कुछ समय पहले 3 बसें भी शामिल की गई थी.
जल्द शामिल हो सकती है एक और नई बस
नारनौल डिपो को अब तक 8 नई बसे मिल चुकी है. इनमें से एक बस चंडीगढ़ रूट पर चलाई जा रही है. खबरें सामने आ रही है कि आने वाले सप्ताह में एक नई बस नारनौल डिपो को मिल सकती है. जल्द ही इन सभी नई बसों के कागजात भी तैयार हो सकते हैं. डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद इन बसों को दिल्ली, झुंझुनू आदि रूट पर चलाए जा सकता है, जिससे यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.