Mahendragarh News: अब महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन होगा एक दम चकाचक, पुनर्विकास पर खर्च होंगे 16 करोड़
महेंद्रगढ़, Mahendragarh News :- भारतीय रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है. देश में चारों तरफ रेलवे का जाल बिछाया जा रहा है. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशनो पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए भारत सरकार ने “अमृत भारत स्टेशन योजना” चलाई हुई है. इस योजना के तहत Railway स्टेशन के पुनर्विकास पर जोर दिया जा रहा है. जल्द ही हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रेलवे Station के पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा. इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए सरकार द्वारा Master प्लान तैयार किया जा रहा है.
स्टेशनों पर बढ़ाई जा रही सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत बीकानेर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनो पर कई कार्य करवाए जाएंगे. 16 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से महेंद्रगढ़ रेलवे Station का पुनर्विकास किया जाएगा. इसके अलावा इस योजना में भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और नारनौल रेलवे Station भी शामिल किए गए है.
सर्कुलेटिंग क्षेत्र का किया जाएगा सौंदर्य
पहले चरण में 6 करोड़ 51 लाख की राशि से हरित पट्टी, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का सौंदर्यकरण, नए शौचालय, प्लेटफॉर्म शेल्टरो का निर्माण, मौजूदा प्लेटफार्म शेल्टरो की GI सीट का प्रतिस्थापन किया जाएगा. इसके अलावा रेलवे भवनो का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. इन सभी कार्यों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं. महेंद्रगढ़ स्टेशन पर ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, GPS आधारित घड़ियां, टीवी और स्पीकर्स, Display यूनिट का प्रावधान किया गया है. जिस पर 55 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
पैदल पुल का किया जाएगा निर्माण
इसके अलावा महेंद्रगढ़ जिले में 897 लाख रुपए की राशि खर्च करके 12 मीटर चौड़े पैदल पुल का निर्माण किया जाए. सबसे पहले रेलवे लाइन के सर्वे का कार्य वर्ष 1936 में रेवाड़ी- बीकानेर रेलवे लाइन पर किया गया था. इसके बाद वर्ष 1937 में सर्वे का कार्य पूरा हुआ. इसके अलावा वर्ष 1942 में पहली बार दिल्ली से बीकानेर तक मीटर गेज ट्रेन चलाई गई थी. वहीं वर्ष 2021 में इसका एक लाइन पर ट्रायल किया गया था लेकिन अभी तक इस पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत नहीं हो पाई है.