Mahila Samman Yojana: महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब प्रति महीने मिलेंगे 1000 रुपये
नई दिल्ली, Mahila Samman Yojana :- देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं का आशीर्वाद मांगते हुए कल ऐलान किया कि जल्द ही जल्द ही महिला सम्मान योजना को शुरू किया जाएगा. इस योजना में महिलाओं को हर महीने हजार रुपए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस योजना के लिए Registration शुरू होगा.
दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे हजार रुपए
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी की तरफ से सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में Budget पेश करते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया गया था. इस योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे. दिल्ली में जों महिलाएं मतदाता के तौर पर Registered है वह इस योजना के लिए पात्र होंगी. पर इस योजना का लाभ लेने के लिए शर्त होगी कि वह किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रही हो और वे सरकारी कर्मचारी या आयकरदाता नहीं हों.
लगभग 50 लाख महिलाओं को मिल सकता है लाभ
लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने प्रस्तावित हैं और दिल्ली से संसद के निचले सदन में सात सदस्य निर्वाचित होते हैं. Election के बाद लागू होने वाली इस योजना से राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 50 लाख महिलाएं लाभान्वित हो सकती है. अरविंद केजरीवाल ने Social Media मंच ‘एक्स’ पर किए एक लंबे Post में बताया कि कल से उन्हें दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं और वे पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे पंजीकरण करना है.
जल्दी शुरू होगा पंजीकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस योजना पर काम कर रहे हैं और इसके लिए Registration Process कों जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह जो भी कुछ कर पा रहे हैं, वह सभी माताओं और बहनों के आशीर्वाद का नतीजा है. उन्होंने कहा, ‘‘…मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन आपका आशीर्वाद उनके सभी षडयंत्रों को नाकाम कर रहा है. ’