Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
ऑटोमोबाइल

डीज़ल को केवल सूँघता है महिंद्रा 275 DI ट्रेक्टर, किसान भी मानते है हिरो

नई दिल्ली :- खेती के लिए ट्रेक्टर काफी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन हर किसान के पास ट्रेक्टर की सुविधा नहीं होती है। किसानो को सरकार की तरफ से एवं बैंको की तरफ से ट्रेक्टर खरीद के लिए समय समय पर कई स्कीम चलाई जाती है। जिनकी मदद से ट्रेक्टर कृषि एवं अन्य कार्यो के लिए किसान खरीद सकता है। लेकिन मार्किट में बहुत से ट्रेक्टर आ रहे है। जिनकी कार्य क्षमता एवं माइलेज अलग अलग होती है। जो छोटे किसानो होते है वो अपने लिए ऐसे ट्रेक्टर की खरीद करते है जो बेहतर माइलेज के साथ कार्य क्षमता भी अच्छी दे सके। इसके लिए फ़िलहाल मार्किट में महिंद्रा 275 DI आ रहा है। जो काफी कम ईंधन की खपत के साथ बेहतर पावर देता है। आइये जाने है क्या क्या खूबी इस ट्रेक्टर में शामिल है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mahindra 275 DI 2

 

 

महिंद्रा 275 DI ट्रेक्टर की टेक्निकल जानकारी 

महिंद्रा कंपनी ने किसानो की जरुरत के हिसाब से ट्रेक्टर की अलग अलग केटेगरी मार्किट में लांच की हुई है। जिसमे महिंद्रा 275 DI भी एक मॉडल शामिल है। ये ट्रेक्टर 39HP की पावर के साथ आता है। और इसमें 3 सिलेंडर सिस्टम दिया गया है। जो की काफी पावर जेनरेट करता है। इस ट्रेक्टर का इंजन RPM 2100 का है और इसमें कूलिंग सिस्टम वाटर कूल्ड दिया गया है। जबकि इसमें इनलाइन फ्यूल पंप एवं ड्राई टाइप एयर फ़िल्टर दिया गया है। महिंद्रा 275 DI में 2048 CC का पॉवरफुल इंजन है जो कम डीजल खपत के साथ अधिक टॉर्क उतपन्न करता है। जिससे अधिक लोड की स्थिति में भी ट्रेक्टर आसानी से चलता है।

महिंद्रा 275 DI ट्रेक्टर ट्रांसमिशन 

कंपनी ने इस ट्रेक्टर में 8 गियर फॉरवर्ड एवं 2 रिवर्स सिस्टम दिया है जो की स्लाइडिंग/पार्शियल कांस्टेंट मेश की श्रेणी में आता है। ट्रेक्टर की अधिकतम स्पीड 9.5 किमी/घंटा होती है और इसमें सिंगल/ड्यूल क्लच ऑप्शन भी दिया गया है। ट्रेक्टर PTO महिंद्रा 275 DI ट्रेक्टर 33.4 HP दिया गया है और PTO RPM इसमें 540 का दिया गया है। कृषि कार्यो में बेहतर कण्ट्रोल के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम को डिज़ाइन किया गया है। इससे बेहतर कण्ट्रोल एवं स्पीड मिलती है।

हाइड्रोलिक्स और लिफ्टिंग कैपेसिटी

ट्रेक्टर में कंपनी ने पावर स्टेरिंग सिस्टम और आयल ब्रेक सिस्टम दिया हुआ है। इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड हाई टेक हाइड्रोलिक्स लिफ्ट सिस्टम दिया है जो की 1200 किलोग्राम तक की क्षमता के साथ आती है। इसके साथ इसमें ADDC कण्ट्रोल दिया गया है जो की पॉइंट लीकेज के लिए ऑटोमैटिक डेप्थ और ड्राफ्ट कण्ट्रोल का काम करता है। इस ट्रेक्टर में टायर साइज फ्रंट में 6.00 X 16 का है और बैक टायर साइज 12.4 X 28 / 13.6 X 28 का दिया गया है जो की 320मिमी के ग्राउंड क्लीरेंस के साथ आता है।

ट्रेक्टर की टंकी की क्षमता 

महिंद्रा 275 DI की बड़ी ईंधन टैंक क्षमता इसे लंबे समय तक काम करने में सक्षम बनाती है। जिससे बार बार ट्रेक्टर को पेट्रोल पंप पर लेकर जाने की जरूरत नहीं होती है। इसमें 47 लीटर की टंकी दी गई है। इस ट्रेक्टर की माइलेज क्षमता 3 से 4 घंटे प्रति लीटर की माइलेज क्षमता है।  महिंद्रा 275 DI  में दो वेरिएंट है  दूसरे वेरिएंट में 50 लीटर की क्षमता की टंकी दी गई है। जो की 37 HP पावर इंजन के साथ आता है। महिंद्रा का ये ट्रेक्टर मॉडल 6,15,250 लाख से 6,36,650 लाख रुपए के बिच में आता है।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button