Mahindra 475: किसानों की पहली पसंद है महिंद्रा का ये शानदार ट्रैक्टर, कम कीमत पर मिलती है तगड़ी फैसिलिटी
नई दिल्ली :- खेती क़े काम में ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाता है. फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक ट्रैक्टर मुख्य रोल निभाता है. ट्रैक्टर विभिन्न तरीकों से किसानों के काम को जल्दी और आसान बना देता है. ऐसे में अगर आप भी एक किसान है और नया ट्रैक्टर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही शानदार ट्रैक्टर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प साबित होगा.
ये Tractor है किसानों की पहली पसंद
किसानों के बीच 40 से 50 एचपी के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इस एचपी रेंज में महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर (MAHINDRA 475 DI Tractor) खेती के सभी कामों में शानदार होने के कारण किसानों को काफी पसंद है. आइए, 42 एचपी के इस दमदार ट्रैक्टर महिंद्रा 475 डीआई के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स बारे में विस्तार से जानते हैं.
खेतों में देता है शानदार Performance
यह ट्रैक्टर डीजल की खपत के मामले में काफ़ी किफायती है. इसमें KA टेक्नोलॉजी का इंजन आता है जो डीजल की बचत करता है. इस ट्रैक्टर की सहायता से रोटोवेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल डिस्क और एमबी प्लाऊ, आलू खोदने की मशीन और प्लांटर, जाइरोवेटर आदि उपकरण आसानी से चलाये जा सकते हैं. यह ट्रैक्टर किसान की आवश्यकता के अनुसार पावर व मैकेनिकल स्टीयरिंग के ऑप्शन में आता है और खेतों में बेहतर Performance देता है.
मिलती है 1500 Kg Lifting Capacity
यह ट्रेक्टर 38 एचपी की पीटीओ एचपी क़े साथ आता है. इसमें आपको 1500 किलोग्राम की प्रभावशाली हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी मिलती है. 42 हॉर्स पावर के इस ट्रैक्टर में 2730 सीसी और 4 सिलेंडर के साथ एडवांस तकनीक का इंजन दिया गया है जो 1900 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है. इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का एयर फिल्टर और वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम आता है.
इस प्रकार है कीमत
महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर में ड्राई टाइप सिंगल/डुअल ऑप्शन में क्लच आता है. इसमें पार्शियल कांस्टेंट मेश या स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन मिलता है. इस ट्रैक्टर की Maximum फॉरवर्ड स्पीड 30.48 किमी व रिवर्स स्पीड 12.42 किमी प्रतिघंटा है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं.इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6×16 और रियर टायर 12.4×28 और 13.6×28 साइज में मिलते है. इसमें 48 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है. महिंद्रा 475 डीआई की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपए से शुरू होकर 6.75 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 हजार घंटे या 2 साल की वारंटी भी Offer करती है.