Mahindra ने बाजार मे मचाया गदर, इतनी कारें बिकी की Maruti से लेकर Hyundai तक हुए नतमस्तक
ऑटोमोबाइल :- अप्रैल 2023 के लिए Federation of Automobile Dealers Association की तरफ से खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं. एक तरफ इन आंकड़ों में ट्रैक्टर तथा Commercial वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, दूसरी तरफ दोपहिया वाहनों तथा कारों की बिक्री में साल दर साल गिरावट ही देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि अप्रैल 2023 में PV की बिक्री 2,82,674 Units रही है, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 2,86,539 Units की तुलना में 1.35 प्रतिशत कम है.
पहले पायदान पर मारुति सुजुकी
Federation of Automobile Dealers Association के द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों में Maruti Suzuki बिक्री के मामले में पहले पायदान पर रही है. वही Hyundai दूसरे स्थान पर ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी है . इसके अलावा महिंद्रा ने भी अपनी बिक्री से सभी लोगों को अचंभित कर दिया है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Mahindra ने की चौकाने वाली Growth
यदि आप कार बेचने वाली Top 8 कंपनियों की List देखेंगे तो करीब 4 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने साल दर साल गिरावट दर्ज की है. वही, दूसरे हाथ चार कंपनियां ऐसी भी रही है जिनकी Sales लगातार बढ़ रही है. आपको बता दें कि इन सभी में सबसे अधिक Growth Mahindra Company ने दर्ज की है.
इन कारों की बिक्री में आई कमी
यदि Maruti Suzuki कंपनी की बात करें तो इसकी खुदरा बिक्री पिछले महीने में 1,09,919 Units थी, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 1,13,682 Units से कम थी. इस प्रकार मारुति की बिक्री में 3 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल 2023 में दूसरे स्थान पर रहने वाली Hyundai Motors ने 41,813 Units Sale की है, जबकि अप्रैल 2022 में Hyundai की 40,156 Units बेची गई थी. अतः Hyundai ने कारों की बिक्री में 1.60 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है.
महिंद्रा की बिक्री में 23% बढ़ोतरी
कार बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही Tata Motors ने पिछले महीने में 40,374 यूनिट सेल की थी, जो कि अप्रैल 2022 में बेची गई 36,815 यूनिट के मुकाबले 12.38 डिग्री अधिक है. इस List में 4th No. पर रही महिंद्रा ने सबसे ज्यादा 23.20 फ़ीसदी की Growth हासिल की है. महिंद्रा कंपनी ने अप्रैल 2023 में 29,545 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अप्रैल 2022 में महिंद्रा में केवल 23,981 Units की बिक्री की थी.