Mahindra Scorpio ने किया Innova और Fortuner के मार्केट पर क़ब्ज़ा, नये लुक में किया Launch
ऑटोमोबाइल :- Mahindra Scorpio के जबरदस्त Look ने Innova की नींद उड़ा दी है , पैसा वसूल फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ यह गाड़ी करारी टक्कर दे रही है. अब बहुत ही कम कीमत और नए अवतार में इसकी विशेषताएं जानकर आपको हैरानी होगी. Mahindra Scorpio-N में नए पांच वेरिएंट को जोड़ा गया है. 5 नए वेरिएंट्स आ जाने के बाद अब Mahindra Scorpio N कुल 30 वेरिएंट्स में Available है.
Mahindra ने अपनी Scorpio-N लाइन-अप में पांच नए वेरिएंट Launch किये है. इनमें एंट्री-लेवल से लेकर मिड-रेंज पेट्रोल, डीजल और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) Varient है. विशेष बात है कि नए वेरिएंट्स को पेट्रोल के साथ डीजल इंजन में भी उपलब्ध करवाया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी ऐसा करके बेस मॉडल से Mid वेरिएंट खरीदने की आशा रखने वाले ग्राहकों को अच्छा Offer देना चाह रही है.
पांच रंगों में किया गया है लॉन्च
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z2 MT E 7s वेरिएंट की बात करें तो इसमें Dual बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप और R17 स्टील अलॉय व्हील आते है. इसके इंटीरियर में टिल्ट फंक्शन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, सेकंड रो एसी वेंट, यूएसबी पोर्ट और पावर विंडो के साथ पावर स्टीयरिंग भी मिलता है. Colour की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को कुल पांच रंगों में Launch किया गया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z4 MT वेरिएंट की बात करें तो इसमें सेकेंड रॉ एसी मॉड्यूल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एक्टिव कार्बन फिल्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में यूएसबी-सी पोर्ट, सीट हाइट एडजस्टमेंट और रियर वाइपर, वॉशर दिया गया है.
Mahindra Scorpio N का Powerful इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 198 बीएचपी और 380 एनएम की ये पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अन्य वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल दिया गया है, जो 173 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक सम्मिलित है.
Mahindra Scorpio N के Safety Features
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में सुरक्षा के लिए ड्राइवर अलर्टनेस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ई-कॉल और SOS स्विच जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो पहले इससे ऊपर के वेरिएंट में उपलब्ध होते थे.
जानिए Mahindra Scorpio के सभी वैरिएंट की कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को वेरिएंट्स के रूप में कुल पांच ट्रिम्स-Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में लाया गया है और ग्राहकों को कुल 36 वेरिएंट्स का विकल्प दिया जाता है. इसमें 23 वेरिएंट्स डीजल के होंगे, जबकि 13 वेरिएंट्स पेट्रोल मॉडल पर आधारित होंगे.
यह रहे सभी नए 5 वेरिएंट के Rates
Z2 MT E 7s (Petrol) – Rs 12.49 lakh
Z2 MT E 7s (Diesel) – Rs 12.99 lakh
Z4 MT E 7s (Petrol) – Rs 13.99 lakh
Z4 MT E 7s (Diesel) – Rs 14.49 lakh
Z4 MT 4WD 7s (Diesel) – Rs 16.94 lakh