CCTV में कैद हुआ नौकरानी का गन्दा काम, पानी में पेशाब मिला…..
नई दिल्ली :- आजकल घर पर नौकर- नौकरानी रखना भी आसान काम नहीं है. आपने आए दिन News में तो सुना ही होगा कि नौकर – नौकरानी पैसे के लिए अपने मालिक का खून तक कर देते हैं. अतः अपने घर में काम करने के लिए नौकर रखने से पहले आपको उसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी हासिल करनी चाहिए. हाल ही में Greater Noida के अजनारा Society की एक Maid का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Maid ने Flat की सफाई करते समय ऐसी गंदी हरकत की है, जिसके लिए उसे कोई माफ नहीं कर सकता है.
यह है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के अजनारा Homes Society के एक फ्लैट में काम करने वाली नौकरानी पौछा लगा रही थी. परंतु जिस पानी से वह पोछा लगा रही थी वह इतना गंदा था कि आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे. Maid ने पोछा लगाने वाले पानी में पेशाब कर दिया तथा उसी पानी से घर में पौछा लगा दिया. जब इस बात का पता घर की मालकिन को चला तो मालकिन ने नौकरानी की शिकायत Police से की. शिकायत मिलते ही Police ने इस मामले की छानबीन कर नौकरानी से इस हरकत का जवाब मांगा है.
वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि Maid कि यह गंदी हरकत मकान में लगे CCTV कैमरे में Record हो गई. इससे पूरा मामला अपने आप ही साफ हो गया. यह वीडियो दिखाने लायक नहीं है, इस वजह से इस Video को यहां नहीं दिखाया गया है. Police ने जांच करने के बाद नौकरानी को हिरासत में ले लिया है. नौकरानी ने भी अपनी गलती कबूल कर ली है.