चंडीगढ़ :- दिन- प्रतिदिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है, जनसंख्या बढ़ने के साथ ही महंगाई भी अपने पांव पसारती जा रही हैं. लोगों के पास कमाने के साधन भी कम हो गए हैं जिस वजह से वे पैसे कमाने के लिए चोरी चकारी धोखेबाजी जैसे Formula अपना रहे हैं. लोग बिजली बिल भरने से बचने के लिए बिजली चोरी करते हैं. हरियाणा के CM मनोहर लाल ने डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. यह राहत केवल उन डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं को दी गई है जिनकी वार्षिक आय एक लाख से भी कम है.
बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं को दी राहत
CM मनोहर लाल ने डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं जिनकी वार्षिक आय 1,00,000 से कम है को राहत देते हुए उनसे कोई सरचार्ज नहीं लेने का फैसला किया है. ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने 50% राशि भी माफ करने का निर्णय लिया है. वहीं बिजली बिल की 50% मूल राशि 3 साल में किस्तों में जमा करवानी होंगी. अबतक ज्ञात आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में करीब 7 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी वार्षिक आय एक लाख से भी कम है.
गरीब परिवारों की 50% राशि हुई माफ
CM मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख से कम परिवारिक आय वाले गरीब परिवार जिनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं, उनको केवल अग्रिम राशि ही जमा करवानी होगी इनसे कोई Extra नहीं लिया जाएगा. उसके बाद भी यदि उपभोक्ताओं का कोई अन्य विवादित मामला है तो उपभोक्ता को 25% मूल राशि जमा करवानी होगी. वहीं गरीब परिवारों के लिए 50 प्रतिशत राशि माफ कर दी जाएगी.
दो बार बिल ना भरने पर नहीं मिल पाएगा लाभ
हरियाणा सरकार ने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता लगातार दो बार बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. दोबारा इस योजना का लाभ लेने के लिए SE ऑपरेशन से संपर्क करना होता है. ऐसे में उपभोक्ता को फिर से इस योजना का लाभ तो मिल जाता है परंतु किसी के हादसे में मृत्यु या अपंग हो जाने पर मिलता है. 1 अप्रैल से 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बोझ बढ़ा दिया गया है सरकार की तरफ से 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों को April से June महीने तक 52 पैसे प्रति यूनिट इंधन अधिभार समायोजन जोड़ कर देना होगा.