चंडीगढ़

Ladakh Accident: लद्दाख में बड़ी सड़क दुर्घटना, हरियाणा के 4 जवानों समेत कुल नौ जवान शहीद

चंडीगढ़ :- आए दिन सड़क दुर्घटना से जुड़े मामले हमारे सामने आते रहते हैं. हाल ही में लद्दाख में एक सड़क दुर्घटना में भारत के कुछ जवान घायल हो गए और कई जवान शहीद हो गए. हरियाणा के CM ने इस दुखदायी सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि लद्दाख में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में सेना के जवानों के हताहत होने की खबर काफी दुखदायी और हृदयविदारक है. वहीं दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों की शहादत को मेरा नमन है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ladkh accident news

लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना में हरियाणा के 5 जवान शामिल

लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना में 5 जवान हरियाणा के भी शामिल थे, जिसमें से चार जवानों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी है. इस दुर्घटना में जिसमें मनमोहन सिंह बहिन हथीन जिला पलवल, यूनिट के लोकनायक तेजवीर सिंह चंदेल नूँह से, नायब सूबेदार रमेश लाल सुंदरनगर फतेहाबाद, अंकित निवासी रोहतक और जींद जिले के डिगाना निवासी अनुज भी शामिल थे. इस दुर्घटना में मेवात के उजीना संगेल निवासी 311 मेड रेजिमेंट लोकनायक तेजपाल सिंह की भी इस हादसे में मौत हो गई.

ट्रक खाई में गिरने से 9 जवानों की मौत  

सेना के जवान तेजपाल सिंह के परिजनों ने बताया कि 20 August को सुबह- सुबह तेजपाल के शहीद होने की खबर आई, और Monday तक शव गांव में पहुंचने की उम्मीद जताई. जवान तेजपाल सिंह के दो बेटे हैं. Saturday को लद्दाख में सेना का एक ट्रक खाई में जा गिरा था. जिसमें 9 सैनिकों की जान चली गई. सभी जवान गैरिसन लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे. बिच रास्ते में ट्रक खाई में जा गिरा जिसमें कई जवानो की मृत्यु हो गई.

22 वर्षीय अनुज हादसे में घायल

इस भयंकर दुर्घटना ने कई जवानों की जान ले ली. जब जवानो के परिजनों तक इसकी जानकारी पहुंची तो परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. इस दुर्घटना में एक जूनियर कमीशन ऑफिसर और 8 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान घायल हो गया था. जींद जिले के डिगाना निवासी 22 वर्षीय अनुज इस हादसे में घायल हो गया, अनुज को खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button