Makar Sankranti: अबकी बार मकर संक्रांति पर करें ये छोटा सा काम, हाथों हाथ कट जाएंगे सारे पाप
धर्म :- जनवरी के महीने में मकर संक्रांति का पर्व आता है. सनातन धर्म में मकर संक्रांति के पर्व का काफी महत्व माना जाता है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है. अलग-अलग स्थानों पर इस पर्व को मनाने के अलग-अलग तरीके है. कहा जाता है कि इस विशेष दिन पर गंगा स्नान और दान का काफ़ी महत्व है. इस बार मकर संक्रांति का यह पर्व 15 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान से सारे पाप समाप्त हो जाते हैं.
भगवान सूर्य को समर्पित होता है मकर संक्रांति का दिन
मकर संक्रांति का यह पावन दिन अपने आप में काफी अहम है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने कहा कि मकर संक्रांति का यह दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. इस दिन गंगा स्नान और दान के अलावा भगवान भाष्कर की पूजा और उन्हें जल देना चाहिए. आइये जानते है इस दिन क्या कुछ करने से जीवन के कष्ट और क्लेश मिटते है.
मकर संक्रांति के दिन करें गंगा स्नान
मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान जरूर करना चाहिए. यदि आप गंगा स्नान नहीं कर पा रहे है तो घर में ही नहाने के पानी में गंगा जल की कुछ बूंदे डालकर हर हर गंगे कहते हुए स्नान करने से भी गंगा स्नान के बराबर ही फल मिलता है.स्नान के बाद इस दिन दान जरूर करना चाहिए. दान में गुड़ के बने समान को अवश्य शामिल करें. इसके अतिरिक्त तिल का भी दान करना चाहिए. इससे पापों से मुक्ति मिलती है.
मंदिर में जाकर करें पूजा आराधना
कभी भी आपको गरीबों का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भी जीवन में समस्याएं बढ़ती है.इस दिन तिल की पट्टी या गुड़ का सेवन भी जरूर करें . इससे भगवान सूर्य आप पर कृपा बरसाते है.इस दिन आपको किसी मंदिर में जाकर पूजा आराधना भी अवश्य करनी चाहिए. इससे भी आप पाप मुक्त होते है.