गाय से जुड़े इन उपायों को अपनाकर बनाए अपना जीवन खुशहाल, हर दिन खुलेंगे सफलता के रास्ते
धर्म :- हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. गाय माता पूजनीय है. हिंदू धर्म में माना जाता हैं कि गाय में देवता निवास करते है. गाय आपके जीवन में समृद्धि लाती है. गाय की पूजा अर्चना और छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन को खुशहाल कर देते है. ऐसा माना गया है कि यदि आप रोज सुबह उठ कर गाय से जुड़े उपायों को अपनाते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी. गाय हमारी माता है. गाय माता की पूजा की जाती है.
गाय में होता है 33 कोटि देवी देवताओं का वास
गाय और गाय से जुड़ी सभी चीजें बहुत पवित्र होती है. चाहे वो दूध, गौ मूत्र, गोबर सभी चीजें बहुत पवित्र माने जाते हैं. इनको पूजा हवन में भी प्रयोग किया जाता हैं. गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास है. आप भी पवित्र गाय से जुड़ें ये उपाय अपनी जिंदगी में करके अपने जीवन को समृद्ध कर सकते है.
यें उपाय अपनाकर बना सकते हैं अपना जीवन खुशहाल
- सुबह घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं, ऐसा करने से पुण्य मिलता है.
- प्रतिदिन सुबह नहाने के बाद गऊ माता की पूजा अवश्य करें. ऐसा करने से आपको सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं रहती है.
- जो लोग गाय की पूजा करते है उनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और ऐसे लोगों के घर पर खूब सुख समृद्धि आती है.
- शास्त्रों में बताया गया है कि गाय को प्रतिदिन नियम बनाकर चारा खिलाया जाना चाहिए.
- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा या पालक या हरी सब्जी खिलाएं, ऐसा करने से आपके सारे संकट कट जाएंगे.
- गाय की पीठ को सहलाने से रोगों से मुक्ति मिलती है साथ ही आपकी सेहत ठीक रहती है.
84 लाख योनियों के बाद बनते है गाय
ऐसा माना गया है कि 84 लाख योनियों का सफर करने के बाद आत्मा अंतिम योनि के रूप में गाय के रूप में जन्म लेती हैं. गाय लाखों योनियों का वह पड़ाव है, जहां आत्मा विश्राम करके आगे की यात्रा के लिए बढ़ती है. ऐसे में हर सुबह यदि आप गाय से जुड़े कुछ उपाय करते है तो आपके जीवन में सौभाग्य, सुख-समृद्धि का वास होगा. इसके लिए आवश्यक है कि आप इन सभी उपायों को अपनी नित्य दिनचर्या में शामिल करें.