Malaika Arora News: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के लिए रोहतक आना बना जी का जंजाल, इस कारण से पुलिस दर्ज करेगी FIR
रोहतक, Malaika Arora News :- हरियाणा के रोहतक जिले में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पहुंची. पर यहां आना उनके लिए महंगा साबित होता दिख रहा है. मलाइका अरोड़ा सात अप्रैल को बजरंग भवन फाटक से पहले झंग कालोनी में एक ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन समारोह पर आई थी. पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व अब अभिनेत्री के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है.
टेंट लगाने से हो गया ट्रैफिक जाम
पुलिस ने आरोप लगाया है कि बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के ही टेंट लगाया गया और इससे ट्रैफिक जाम भी हो गया. इस कारण शहर में जगह-जगह जाम लग गया. Traffic पुलिस एएसआई राजेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वह बजरंग भवन फाटक से आंबेडकर चौक पुरानी ITI व नया बस स्टैंड यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगे हुए है.
शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची मलाइका अरोड़ा
इसी दौरान जब वह गश्त कर रहे थे तो बजरंग फाटक से पहले झंग कालोनी के पास एक शोरुम के बाहर टेंट लगा था. इस दौरान आयोजकों को बार-बार कहा गया कि टेंट को हटा ले, आपने अनुमति नहीं ले रखी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. इससे ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. ऐसे में अगर किसी फिल्म स्टार व बड़े Celebrity को कहीं किसी कार्यक्रम में जाना हो तो संबंधित जगह पर सुरक्षा को देखते हुए आयोजकों से प्रशासन की अनुमति की कॉपी लेनी होती है. तभी वह किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
सेलिब्रिटी के खिलाफ भी दर्ज हो सकता है मामला
अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो संबंधित सेलिब्रेटी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है. इसी बात को लेकर अब मलाइका अरोड़ा के विरुद्ध भी मामला दर्ज हो सकता है. मलाइका अरोड़ा जब शोरूम के उद्घाटन समारोह में पहुंची तों अभिनेत्री के Fans को जैसे ही उनके आने का पता चला तो धीरे-धीरे भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया.