Mandi Bhav: हरियाणा की अनाज मंडियों में तेज हुई हलचल, रबी फसल की खरीद के लिए सरकारी तैयारियां शुरू
नारनौल :- जल्द ही मार्च-अप्रैल में मंडियों में रबी की फसले आनी शुरू हो जाएगी. जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. नारनौल में 2 मडिया स्थित है. जिसमे से रबी फसल की खरीद शहर के नांगल चौधरी Road स्थित नई अनाज मंडी में की जाती रही है, परंतु अबकी बार Boys कॉलेज के साथ लगती अनाज मंडियों में भी रबी फसलों की खरीद की जाएगी. दोनों मंडियों में फसल खरीद होने के कारण मंडियो में भीड़ भाड़ का माहौल नहीं बनेगा. किसान आसानी से अपनी फसलों को बेच पाएंगे.
65 करोड़ की लागत से तैयार की गई थी अनाज मंडी व सब्जी मंडी
बता दे कि शहर में स्थित पुरानी मंडी छोटी पड़ गई थी जिस वजह से शहर में नांगल चौधरी रोड पर एक नई मंडी विकसित की गई. वर्ष 2010-11 में करीब 65 एकड़ में अनाज मंडी, सब्जी मंडी और पशुचारा मंडी विकसित की गई थी. इसके बावजूद नई अनाज मंडी अभी तक निश्चित नहीं हो पाई है, क्योंकि यहां पर दुकानों के प्लाटों की कीमतों को लेकर Market कमेटी और व्यापारियों के बीच विवाद बना हुआ है. अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के द्वारा कुल 257 दुकाने निर्धारित की हुई है जिसमें से 35 दुकानें खुली बोली और 81 दुकाने Online नीलामी में बेचने की प्रक्रिया से गुजर चुकी है.
सब्जी मंडी में एक दुकान की 3.17 तक लगी बोली
वही अगर देखा जाएं तो सब्जी मंडी में व्यापारी 3 करोड़ रुपये देकर दुकाने खरीद चुके है. सब्जी मंडी में पिछले दिनों 1 दुकान की बोली 3.17 करोड़ तक लग चुकी थी. जबकि अनाज मंडी में एक दुकान की कीमत 92 लाख रुपये होने के बावजूद व्यापारी दुकाने खरीदने को तैयार नहीं है. मार्केट कमेटी के सचिव नकुल यादव ने बताया कि अबकी बार किसानो की फसल खरीद दोनों मंडियों में की जाएगी. नांगल चौधरी Road पर फसल की सरकारी खरीद की जाएगी जबकि व्यापारी पुरानी जगह पर ही फसल खरीद पाएंगे. राज्य सरकार द्वारा सरसों 5450 रुपये, गेहूं 2125 रुपये, चना 5335 रूपये और जौ 1735 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएंगी.
116 दुकानों में से केवल 53 दुकाने ही बन पाई
मार्केट कमेटी के द्वारा एक दुकान के Plot की कीमत 42.90 लाख रूपये निर्धारित की गई थी और व्यापारियों ने इसकी बोली में हिस्सा लिया था परंतु कीमते अधिक होने के कारण व्यापारी Court में चले गए. सभी व्यापारियों ने CM से भी कीमतें कम करने की अपील की, परंतु इसका भी कोई खास प्रभाव नहीं हुआ. इसके बावजूद Market समिति ने 35% मूलधन व ब्याज ओर जोड़ दिया. सब्जी मंडी में कुल 53 दुकानों में से 16 दुकाने बन चुकी है इनमे से भी 14 दुकानों पर Court Case चला हुआ है. अनाज मंडी में कुल 116 दुकानों में 45 दुकाने ही बन पाई है बाकि सभी खाली है.