Mandi Bhav Today: हरियाणा की मंडियों में धान की आवक हुई शुरू, पांच सौ रुपए ज्यादा भाव मिलने से किसानों की हुई बल्ले-बल्ले
ऐलनाबाद :- धान की खेती कर रहे किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल धान की किसानों को ज्यादा कीमत मिल रही है. जो धान पिछले गत वर्ष 3200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही थी, अब किसानों को 3700 प्रति क्विंटल दाम मिल रहे हैं. पिछले साल की तुलना में अबकी बार किसानों को 500 रूपये प्रति क्विंटल ज्यादा मिल रहे हैं. इस प्रकार अगेती किस्म के धान की आवक ऐलनाबाद में शुरू हो चुकी है और अबकी बार पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी ज्यादा कीमतों पर बिक रहे हैं.
किसानो को मिल रही है धान की ज्यादा कीमत
इस मामले पर किसान महेंद्र सिंह का कहना है कि बेशक उनका धान पिछले वर्ष की अपेक्षा महंगा बिक रहा हो, परंतु उन्हें कम दाम ही मिल रहे हैं. क्योंकि धान के दाम चावल के दामों से आधे दाम पर होते हैं. बाजार में आज भी चावल 9600 प्रति क्विंटल बिक रहा है, जिसकी वजह से उनकी फसल के दाम 4800 प्रति क्विंटल होने चाहिए, जो की 3700 प्रति क्विंटल ही है.जैसा कि आपको पता है कि पिछले कई सालों से खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही है. ऐलनाबाद क्षेत्र में नरमा व धान की खेती बड़े लेवल पर होती आ रही है, परंतु नरमा में गुलाबी सुंडी का आक्रमण होने की वजह से धान की किस्म में 1401 झंडा रोग में फंगस आ जाते हैं, जिसकी वजह से पिछले तीन-चार सालों से किसानों की फसल अच्छी नहीं हुई है. इसी वजह से किसानों की आर्थिक हालत भी काफी कमजोर है.
किसान दिखाई दे रहे हैं काफी खुश
पिछले कुछ सालों की तुलना में अबकी बार नरम में गुलाबी सुंडी का प्रकोप न के बराबर रहा है, जिस वजह से अबकी बार काफी अच्छी फसल हुई है. अबकी बार किसानों को नरमा के दाम पिछले वर्ष की तुलना में प्रति क्विंटल बेहद ही कम मिल रहे हैं. पिछले साल नरमा का भाव 10 हजार रूपये प्रति क्विंटल था. वही इस साल नरमा का भाव 6500 प्रति क्विंटल से 6800 प्रति क्विंटल ही है. पिछले साल की तुलना में तकरीबन 3000 क्विंटलदाम में कमी दर्ज की गई है. इन सब के बावजूद भी किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और वह अपनी आजीविका से भी काफी संतुष्ट है.