Mandi Bhav Today: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, इस दाल की कीमत में 20 फीसदी इजाफा
Mandi Bhav Today :- समय के साथ- साथ महंगाई बढ़ती जा रही है. बढ़ती महंगाई से आज कोई भी चीज नहीं बच पाई है. घर के सामान से लेकर खाद्य पदार्थों तक की कीमतें (Mandi Bhav Today) आसमान छू रही है. खाद्य पदार्थों की कीमत इतनी बढ़ गई है कि लोगों के लिए इन्हें खरीदना मुश्किल हो रहा है. वहीं अगर अरहर दाल की बात की जाए तो अरहर के दाम आए दिन बढ़ रहे हैं. केवल इस वर्ष में अरहर की दाल की कीमते 20 फ़ीसदी तक बढ़ गई है. वहीं पिछले 4 सप्ताह में अरहर की कीमतों में 500 रुपए क्विंटल तक की तेजी आई है.
अरहर की दाल खाना हुआ मुश्किल
मिलेनियम सिटी में लोगों के लिए अरहर की दाल खाना मुश्किल भरा कार्य हो गया है. जहां दुकानों में अरहर की दाल 120 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है वही Online कंपनियां भी 30 रूपये प्रति किलो तक दाल के भाव बढ़ाकर बेच रही है. इसके अलावा चना- मटर दाल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. जब कच्ची दाल इतनी महंगी मिल रही है तो Hotel, रेस्टोरेंट और ढाबों में भी दाल फ्राई की कीमत 30 रूपये से 50 रूपये तक बढ़ा दी गई है. वहीं खाने वाले आटे की बात करें तो इन दिनों आटा 38 से 40 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
Online माध्यम से भी अरहर दाल के भाव हुए ज्यादा
Online माध्यम से मिलने वाली अरहर की दाल के भाव भी सातवें आसमान पर है. ऑनलाइन माध्यम अरहर की दाल 120 रूपये प्रति किलो बिक रही है. अरहर की दाल के भाव बढ़ने का एक मुख्य कारण है कि पिछले 3 महीने से दाल की बिजाई नहीं की गई, जिस वजह से बाजारों में अरहर की दाल कम मात्रा में पहुंच रही है. दाल उपलब्ध ना होने के कारण, अरहर की दाल इन दिनों 114.44 रुपए रुपए प्रति किलो बिक रही है.
साबुत अरहर के दाल के बढ़े
दाल कारोबारी विनोद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अबकी बार अरहर की दाल की कम पैदावार होने के कारण दाल की उपलब्धता कम है जिससे दाल के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 3 महीनों के अंदर अंदर अरहर की दाल के भाव 500 बढ़कर 12000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. जबकि साबूत अरहर के भाव भी बढ़कर 8500 से 9000 रूपये प्रति क्विंटल तक हो गया है. खुदरा बाजार में अरहर की दाल 115 से 120 रूपये किलो के हिसाब से बिक रहा है.