मंझावली यमुना पुल तैयार: हरियाणा-यूपी की दूरी होगी कम, सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेंगे स्मार्ट सिटी से नोएडा
चंडीगढ़ :- उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों और गांवों को जोड़ने वाला मंझावली यमुना पुल हरियाणा में बनकर तैयार हो गया है, परंतु अभी तक भी उत्तर प्रदेश के कई इलाके में इस सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है. इस वजह से इस पर फर्राटा भरने के लिए वाहन चालकों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर मंझावली गांव के पास यमुना नदी पर बन चुके पुल का शिलान्यास 2014 मे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने किया था.
फरीदाबाद- ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाला मंझावली पुल तैयार
हरियाणा सरकार की तरफ से पुल और अपनी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करवाया जा रहा है, परंतु यूपी के इलाके में सड़क के लिए अभी तक जमीन का अधिग्रहण भी नहीं हुआ है. पुल और सड़क के चालू होने के बाद ग्रेटर नोएडा के परी चौक से फरीदाबाद पहुंचना काफी आसान हो जाएगा. इस पुल से यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेसवे को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी. उत्तर प्रदेश के इलाके में डेढ़ किलोमीटर की सड़क जगनपुर और अट्ठा गुजरात गांव के बांध तक बननी है.