ऑटोमोबाइलनई दिल्ली

Maruti Car New Feature: मारुति के इस तोहफे से ग्राहकों के दिल हुए गार्डन- गार्डन, सभी कारों में फिट किया ये ख़ास फीचर

ऑटोमोबाइल, Maruti Car New Feature :- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी समय- समय पर अपने व्हीकल को अपडेट करती रहती है. मारुति की गाड़ियां आज ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जा रही है. कंपनी ने अपने वाहन को सेफ्टी से परिपूर्ण बनाने के लिए पूरी व्हीकल लाइन अप को RDE नॉर्मस के तहत अपडेट किया है. इसके अलावा कंपनी कुछ फीचर्स में भी बदलाव करने जा रही है, पुराने फीचर्स की जगह कंपनी नए फीचर्स डालने जा रही है. इसमें सबसे खास Feature इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम रहने वाला है. नए फीचर्स जोड़े जाने से कार की सेफ्टी पहले की अपेक्षा काफी बेहतर होगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

maruti

मारुति डाल रही अपनी गाड़ियों में नए फीचर्स  

जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी अल्टो और वैगनआर मॉडल में कुछ ऐसे फीचर्स थे जो पहले नहीं दिए गए थे और अब इन्हें सेट किया जाएगा. इससे पहले Alto और वैगनआर में सभी सीटों के लिए ESC और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए थे, जिस वजह से GNCAP क्रैश टेस्ट में इन कारों को बेहतरीन रेटिंग नहीं मिल पा रही थी, परंतु अब कंपनी अपनी सभी कारों में ESC सिस्टम जोड़ने जा रही है जोकि ड्राइविंग के दौरान चैलेंजिंग कंडीशन में व्हीकल को संतुलित रखने में सहायता करेगा. जब कोई कार अनियंत्रित हो रही हो तो उस समय ESC अलग- अलग पहियों पर Automatic तरीके से ब्रेक लगाकर और इंजन की Power को कम करके गाड़ी कंट्रोल करने में सहायता करता है.

ESC सिस्टम गाड़ियों को नियंत्रित करने में सहायक

मारुति सुजुकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी सभी सेगमेंट जैसे कि MPV, SUV, हैचबैक और सेडान जैसे Feature जोड़ने जा रही है. वहीं ESC अचानक लेन परिवर्तन करने, इमरजेंसी ब्रेक लगाने, फिसलन वाली सड़कों या गिली सड़कों पर ड्राइव करने के दौरान आपकी गाड़ी को नियंत्रित करने में मदद करेगा. वहीं कुछ मामलों में यह Car रोलओवर में होने वाले जोखिम को भी कम करता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

गाड़ी उत्सर्जन कम करने के लिए कम्पनी निरंतर प्रयासरत

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी सी.वी रमन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम हमेशा से वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए नए- नए तरीके खोज रहे हैं, और उन पर कार्य कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन कम से कम हो. सेफ्टी अपडेट के अलावा मारुति सुजुकी अपने व्हीकल लाइनअप को नए भारत स्टेज 6 फेज 2 उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपडेट कर दिया है जोकि नई रियल ड्राइविंग एमिशन नियमों के अनुरूप है, और इसमें E20 Fuel कंप्लायट है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button