ऑटोमोबाइल

Maruti Car News: Maruti की इस कार बिक्री में हुई बम्पर गिरावट, गिर कर कीमत पहुंची बस 4 लाख

ऑटोमोबाइल्स,Maruti Car News :- Maruti Suzuki भारत की No.1 Automobile कंपनियों में से एक है. आपको बता दे कि मारुति सुजुकी की बाजार में इतनी लोकप्रियता है कि हर महीने बिकने वाली 10 कारों में से Normally 7 कारे  मारुति सुजुकी की होती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्च महीने में Swift Car ने देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार का दर्जा प्राप्त किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

maruti

Maruti Suzuki की बिक्री लुढ़की 

जनवरी के महीने में स्विफ्ट की 17,559  Units बिकी थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि Wagonr दूसरे स्थान पर रही तथा ब्रिज़ा ने देश में बिक्री के मामले पर तीसरा स्थान हासिल किया था. परंतु, आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की एक सस्ती कार की बिक्री में अचानक ही गिरावट दर्ज की गई है. पहले यह कार Top List में शामिल थी, परंतु मार्च में इसकी बिक्री एकदम से सीधे 14वें पायदान पर आ गिरी है. आपको बता दें कि यह कार मारुति सुज़ुकी ऑल्टो है.

अचानक कम हुई बिक्री

आपको जानकर हैरानी होगी कि Maruti Suzuki Alto भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल थी. जनवरी माह में यह कार देश की Best Selling कार थी. इसके साथ ही फरवरी 2023 में भी इसकी 18,000 से अधिक Units बिकी थी. फरवरी महीने में भी बिक्री के मामले में यह कार तीसरे स्थान पर थी, परंतु मार्च के महीने में इसकी बिक्री बिल्कुल ही कम हो गई है. आपको बता दें कि मार्च महीने में Maruti Suzuki Alto की केवल 9,129 Units ही बिकी है. मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की बिक्री में आई कमी के कारण अब यह कार Top List से हटकर 14वें स्थान पर आ पहुंची है.

Alto की सेल कम होने का कारण

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Alto अब तक दो Models मारुति अल्टो 800 तथा मारुति अल्टो K10 में उपलब्ध थी . परंतु, Media Reporters के अनुसार कंपनी ने ऑल्टो 800 को बंद करने का फैसला लिया है. अतः अब Alto की सिर्फ उन्हीं यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो स्टॉक में उपलब्ध थी. आपको बता दें कि ऑल्टो की बिक्री बंद होने का Main Reason BS 6 Phase 2 Emission नॉर्म्स की लागूता है,  जो 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं. यही कारण है कि इस कार की बिक्री में अचानक गिरावट दर्ज की गई है.

इस कार की कीमत

आपको बता दें कि ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपए से Start होती है तथा 5.13 लाख रुपए तक जाती है. इसके साथ की मारुति सुजुकी की दूसरी कार मारुति अल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपए से 5.96 लाख रुपए तक होती है. इस कार में आपको 100 cc का इंजन मिलता है जो 67 PS और 89NM जनरेट करता है. आपको बता दें कि यह दोनों कारें CNG Kit के Option में भी उपलब्ध है. CNG में Alto K10 का माइलेज 31.59 प्रति किलोमीटर तक पहुंच जाता है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे