Maruti Eeco ने शानदार Look से बाजार में मचाई धूम, हर जगह हो रहे है इसी गाड़ी के चर्चे
ऑटोमोबाइल :- यदि आप भी मारुति सुजुकी इंडिया के MPV कार Maruti Eeco के अपडेट मॉडल का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी मशहूर MPV Car Maruti Eeco के नए Updated model को लांच किया गया है. इस कार का लुक पहले से भी काफी आकर्षक है, साथ ही बेहतर सीटिंग कैपेसिटी के साथ कार में पावरफुल इंजन भी दिया गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह कार पिछले मॉडल के मुकाबले में ज्यादा माइलेज देगी.
कंपनी ने खत्म किया ग्राहकों का इंतजार
वही इस कार की शुरुआती कीमत 5.13 लाख रूपये रखी गई है. नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रेश इंटीरियर और एडवांस फीचर के साथ मार्केट में उतारा है, इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का k-series ड्यूल- जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इसका पेट्रोल इंजन पहले की तुलना में 25 परसेंट ज्यादा माइलेज देगा. पेट्रोल वेरिएंट में पहले यह कार 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती थी.
गाड़ी में सेफ्टी का रखा गया है विशेष ध्यान
वही सीएनजी वर्जन 26.78 मीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. मारुति सुज़ुकी इको में कंपनी ने रीक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शंस को भी शामिल किया है. इसके अलावा, इस कार में सेफ्टी के फीचर्स का विशेष ध्यान रखा गया है. इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं. डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं.
नई इको के लांच पर टिप्पणी करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी और अधिकारी मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि लॉन्च के बाद से ही इको अतीत में 9.75 लाख से ज्यादा मालिकों के लिए एक पसंदीदा और गर्व की पसंद रही है. बीते दशक और अपने सेगमेंट में 93% बाजार हिस्सेदारी के साथ निर्विवाद लीडर रही है.