मार्केट में फिर वापसी कर रही है Maruti Suzuki Omni, नए लुक के साथ मार्केट में फिर करेंगी राज
नई दिल्ली :- मार्केट में फिर वापसी की बेस्ट फॅमिली कार Maruti Suzuki Omni, नए लुक के साथ मार्केट में फिर करेंगी राज मारुति सुजुकी ईको की. ईको मारुति के पोर्टफोलियो में एक ऐसी कार है जो कमर्शियल के साथ ही प्राइवेट यूज के लिए भी काफी ज्यादा सेल होती है. कार में आपको जरूरत भर के फीचर्स भी दिए जाते हैं. कभी मारुति की टॉप सेलिंग कार रही ओमनी के डिस्कंटिन्यू होने के बाद ईको को इंट्रोड्यूस किया गया था और तभी से लगातार ये कार अपनी एक अलग जगह बनाती आई है.
Maruti Suzuki Omni कार इंजन डिटेल्स
ईको में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल पर 79.65 बीएचपी और सीएनजी पर 70.67 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. कार 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आपको उपलब्ध होती है.
Maruti Suzuki Omni कार फीचर्स डिटेल्स
कार में आपको डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक्स सहित ढेरों फीचर्स मिलते हैं. वहीं हाल ही में कार को कंपनी ने अपडेट कर इसकी अपहॉल्स्ट्री को भी काफी बदल दिया हैं. इसमें आपको डुअल टोन में फैब्रिक सीट्स का ऑप्शन मिलता है. अब बात की जाए कार की मेंटेनेंस की तो ये सालाना 4 से 5 हजार रुपये की लागत है. इसको महीने के तौर पर देखा जाए तो ये 500 से 600 रुपये के करीब बैठती है. यानि एक मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस से भी कम.
Maruti Suzuki Omni कार कीमत डिटेल्स
मारुति सुजुकी ओमनी के बंद होने से पहले इस कार के 5 सीटर मॉडल की कीमत 2.72 लाख (एक्स शोरूम) तो वहीं 8 सीटर मॉडल की कीमत 2.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम) थी. बता दें कि ये कार इस वजह से खास थी क्योंकि 3 लाख रुपये से कम कीमत में ये गाड़ी 8 सीटिंगग ऑप्शन के साथ आती थी.