ऑटोमोबाइल

Maruti Tour H1 Launch: मारुति ने बाइक की कीमत पर लॉन्च की दमदार कार, माइलेज में कोई कार नहीं कर पाएगी मुकाबला

नई दिल्ली :- देश की जानी मानी गाड़ी निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ऐसी गाड़ियां बाजार में उतारती है जिन्हें सामान्य वर्ग के लोग खरीद सके. Maruti Suzuki Company की गाड़ियां Middle Class Families के लिए Affordable होती है. इसी के चलते मारुती ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए एक और गाड़ी Launch की है जों उनके लिए अच्छी भी है और किफायती है. इस कार का नाम Maruti Tour H1 Launch है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Tour H1 News

पेट्रोल और सीएनजी दोनों Version में किया गया है लॉन्च

कहा जा रहा है कि ये हैचबैक कार मुख्यत  कंपनी की सबसे किफायती मॉडल Alto K10 पर ही आधारित है. आइये आपको Maruti Tour H1 के Features के बारे में बताते है. इस कार को 4.80 लाख रुपए के Base Price के साथ Market में Launch किया गया है. कंपनी की तरफ से इस कार को Petrol और CNG Variant दोनों में लाया गया है. Petrol Version Car की कीमत 4.80 लाख है जबकि CNG Variant की कीमत 5.70 लाख रूपये से शुरु होती है. देखा जाए तो Benelli, BMW और Kawasaki जैसी प्रीमियम सेग्मेंट की बाइक से बहुत कम है.

Alto K10 का Taxi Version 

इस Entry Level हैचबैक में कंपनी ने मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में बिना पेंट किए हुए Front और रियर बंपर दिए हैं. Maruti Tour H1, Alto K10 का यह टैक्सी वर्जन है, जिसे विशेष रूप से Business में Use करने के लिए बनाया गया है. कंपनी ने इस कार में पेट्रोल K-सीरीज़ 1.0 लीटर की क्षमता का डुअल VVT इंजन प्रयोग किया है, जो कि 65 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क उत्पन्न करता है. कंपनी ने दावा किया है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी / लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 km/kg तक का माइलेज देगा.

मिलते है ये फीचर्स

इस कार के CNG वेरिएंट द्वारा 55.9 bhp की पावर और 82.1 Nm का टार्क जेनरेट किया जाता है. कंपनी ने दावा किया है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी / लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 किमी / किलोग्राम तक का माइलेज देगा. इस कार में कुछ Standard सेफ्टी फीचर्स, जैसे Dual एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ Anti- Lock ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि दिए गये है. कार में प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर व फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों सवारियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी आता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button