रेवाड़ीवासियो को मिली नई सौगात, 700 करोड़ रूपये की लागत से आउटर बाईपास तैयार
रेवाड़ी :- आने वाले दिनों में रेवाड़ी शहर वासियों का सफर काफी आसान होने वाला है. रेवाड़ी नारनौल आउटर रोड का बावल तक का रास्ता 31 मार्च 2023 तक Public के लिए ओपन कर दिया जाएगा. ट्रायल के लिए इस भाग को वाहनों के लिए Open कर दिया गया और लोड टेस्टिंग का कार्य ट्रायल के दौरान किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किए जा रहे रेवाड़ी- नारनौल आउटर बाईपास शहर की लाइफ लाइन बनने जा रहा है.
700 करोड रुपए की लागत से बनाया गया यह आउटर बायपास
अभी इस आउटर बायपास को बावल रोड तक ही खोला जा रहा है. बावल रोड के बाद रेलवे ओवरब्रिज का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जिस वजह से अभी भाड़ावास रोड पर तक इसे खोलने में समय लगने वाला है. NHAI ने भाड़ावास रोड तक जाने के लिए सर्विस लेन को बना दिया है. वहीं वाहनों को बाईपास के जरिए इस रोड तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 700 करोड रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से रेवाड़ी- नारनौल बाईपास तैयार किया गया है.
शहर में बंद हो जाएगी भारी वाहनों की एंट्री
इस बाईपास के बनने की वजह से शहरों में भारी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी. जिस वजह से ट्रैफिक में भी काफी कमी आएगी. मंत्री ने कहा कि July 2023 तक रेवाड़ी आउटर बायपास का सारा काम पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे की तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यह काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा. बावल रोड से आगे रिलायंस डिपो के पास भी आरओबी का काम चल रहा है, जिस June महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.
जनता की सुविधा के लिए NHAI के अधिकारियों को आउटर बाईपास का यह हिस्सा खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारी वाहन चालक बावल रोड जाने के लिए अब NH-71 से रेवाड़ी- नारनौल बाईपास पकड़कर जा सकते है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.