Masoom Sharma Biography in Hindi: बनना चाहते थे एक्टर बन गए सिंगर, आज चलता है हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में दबदबा
चंडीगढ़, Masoom Sharma Biography in Hindi :- जैसा कि आप लोगों को पता है कि Masoom Sharma Haryanvi music इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह हरियाणवी गायक और एक्टर है. उनके गाए हुए गाने काफी सुपर हिट होते हैं. आज की इस खबर में हम आपको हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे, वह कैसे सिंगर बने और उन्होंने किस प्रकार अपने करियर की शुरुआत की तथा उनकी हाइट क्या है और उनकी शादी किससे हुई है.
Masoom Sharma Biography in Hindi
- Real name – Masoom Sharma
- Masoom Sharma Birthdate – 27 March 1991
- Birthplace – Gaon brahmanwas, Jind (Haryana)
- Masoom Sharma Height- 5 feet 8 inch या 170 cm
- Masoom Sharma School Name – Government School Brahmanwas
- College Education- Kurukshetra University
- Education – Graduate
- Masoom Sharma Father Name – Not Reveal
- Masoom Sharma Mother Name – Not Reveal
- Masoom Sharma Wife Name – Rimpy Sharma
- Masoom Sharma Profession- Singer or Actor
- Year active – 2015 से अब तक
Masoom Sharma Birth
मासूम शर्मा का जन्म 27 March 1991 को हुआ था. उनका जन्म स्थान गांव में है, उनका जन्म ब्राह्मणवास गांव जींद हरियाणा में हुआ. उन्होंने सरकारी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और उसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक किया. अपने हाईस्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और Acting करियर के लिए मुंबई चले गए.
How He starts his career
मुंबई में उन्होंने 2 साल तक काफी संघर्ष किया, फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिली. उसके बाद वह दोबारा फिर अपने घर आ गए. इसके बाद मासूम शर्मा ने सिंगिंग करियर शुरू कर दिया और म्यूजिक में ग्रेजुएशन किया. उनका पहला एल्बम जलवा हरियाणवी में रिलीज हुआ, परंतु इस एलबम को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद उनका अगला गाना मन्ने के गलती करी आया, परंतु यह गाना भी एवरेज ही रहा. इसके बाद कोठे चढ लक्कारु गाना आया, जो काफी सुपर हिट हुआ. इसी के साथ मासूम शर्मा के करियर की शुरुआत हुई और फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
Masoom Sharma Favourite
- Masoom Sharma Favourite Actor – Ranveer Singh
- Masoom Sharma Favourite Actress – Anushka Sharma
- Masoom Sharma Favourite Singer- not reveal
- Masoom Sharma Favourite Colour – Blue or White
- Masoom Sharma favourite Car और Bike – Audi और Bullet bike
- Masoom Sharma Favourite Place – Mumbai or Jaipur
Masoom Sharma Famous Music Videos
- चंद – निधि शर्मा- 20 जनवरी 2022
- 2 नम्बरी – मनीषा शर्मा, श्वेता चौहान – 6 अक्टूबर 2021
- जप नाम भोले का – सुमित काजला, फिजा चौधरी – 3 अप्रैल 2021
- गुंडे ते प्यार – मनीषा शर्मा – 3 सितंबर 2021
- टॉड द्युंगी मुह – सोनिका सिंह – 19 मई 2019
- हूक़्क़ा – रेणुका पंवार – 18 अगस्त 2020
- सही है – भदक सिंह फीट ट्विंकल अरोड़ा – 7 सितंबर 2021
- पापिया – निधि शर्मा – 6 अगस्त 2021
Some Unknown Fact About Masoom Sharma
मासूम शर्मा 16 मार्च 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल आया जिसने मैं जान से मारने की धमकी दी उसके बाद वह काफी सुर्खियों में बने रहे पहले तो उसने कॉल पर मासूम शर्मा को गालियां दी और बाद में उसी शख्स ने उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
वही जब इस बारे में मासूम शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति से उनकी पहचान पूछी, तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया. जान से मारने की धमकी मिलते ही तुरंत मासूम शर्मा पुलिस स्टेशन पहुंचे, आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
मासूम शर्मा एक भारतीय गायक और संगीतकार है, जो हरियाणवी संगीत वीडियो के लिए अपनी आवाज देने के लिए जाने जाते हैं. साल 2014 में गाए गए हरियाणवी गाने से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी. कोठे चढ़ ललकारु गाने को 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया था. उन्हें छोटी सी उम्र से ही गाने का काफी शौक था.
हरियाणा में आया पहला म्यूजिक एल्बम जिसमें 8 ऑडियो गाने शामिल थे, हालांकि यह एल्बम ऑडियंस के बीच अपनी इतनी छाप नहीं छोड़ पाया. बाद में मासूम ने अपने दोस्त मुकेश ग्रोवर के साथ मिलकर एक म्यूजिक कंपनी जीबी वीडियो लॉन्च की. साल 2021 में मासूम के गाने दो नंबरी ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई, क्योंकि इस गाने को यूट्यूब पर 13 करोड से अधिक लोगों ने देखा.
जनवरी 2021 में कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसानों के विरोध के बीच मासूम शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में हरियाणवी कलाकारों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया था. मिलने के उनके इरादे की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. साल 2021 में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के नंगल गांव के निवासी मनीष शर्मा को पुलिस अधिकारियों ने मासूम शर्मा के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
मनीष ने संगीत वीडियो में उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए अतिथि की पहचान का उपयोग करने वाली लड़कियों के साथ चैट करने के लिए किया था. जनवरी 2022 को मासूम शर्मा का हरियाणवी गीत चांद यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. इस गाने को 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा. गाने के बाद से ही इंस्टाग्राम पर भी उन्हें काफी Popularity मिली. इसकी ऑडियो को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से अधिक Reels में इस्तेमाल किया गया.
Masoom Sharma Net worth
- मासूम एक बहुमुखी अभिनेता, गायक और म्यूजिशियन है. जिनके संगीत के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों यूजर्स मिलते हैं.
- अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देते हैं. नियमित रूप से अपने संगीत, परियोजनाओं और निजी जीवन से संबंधित Video और Photos भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
- ये राजनीति में भी शामिल है और बड़े भारतीय नेताओं के साथ भी मंच साझा कर चुके हैं. उन्होंने उद्योगों में कुछ सबसे बड़ी हस्तियों के साथ भी काम किया है, जिस वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.
- हरियाणा में उनके लाखों फैंस है, उनके गाने आते ही सभी की जुबान पर छा जाते हैं. हर कोई उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करता है.
Frequently Asked Questions
Question 1) मासूम शर्मा कौन है?
Answer : मासूम शर्मा एक हरियाणवी अभिनेता और संगीतकार है.
Question 2) Masoom Sharma की Net worth क्या है?
Answer : उनकी अनुमानित कुल संपत्ति ₹50 करोड़ के आसपास है. वहीं उनके महीने की कमाई एक करोड़ से दो करोड़ के बीच है.
Question 3) क्या Masoom Sharma married है.
Answer : yes, उनकी पत्नी का नाम रिंपी शर्मा है.
Question 4) क्या Masoom Sharma नें Bollywood फिल्मों में काम किया है?
Answer : नहीं,अगर उन्हें कोई ऑफर मिलता है तो वह जरूर काम करेंगे .
Question 5) Masoom Sharma का पहला Superhit गाना कब आया ?
Answer : साल 2014 में ( कोठे चढ़ ललकारु)
Question 6) मासूम शर्मा का जन्म कब हुआ?
Answer : 27 मार्च 1991 को.
Question 7) मासूम शर्मा की प्रेजेंट Age क्या है?
Answer : अब वह 32 साल के हो जाएंगे. ( साल 2023 के अनुसार)