नई दिल्ली :- समय के साथ- साथ देश प्रगति की तरफ बढ़ रहा है. वहीं वाहनों की बात करें तो समय के साथ- साथ वाहनों में भी बदलाव किए जा रहे है. दिन प्रतिदिन Pollution बढ़ता ही जा रहा है, जिसका एक बड़ा कारण पेट्रोल- डीजल से चलने वाले वाहन भी है. प्रदूषण को रोकने के लिए Electric वाहन बेहद मददगार साबित होगे, इसलिए कंपनियां बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनो का निर्माण कर रही है. गुजरात अहमदाबाद EV- Startup मेटर ने अपनी पहली Electric मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है.
पहली बार बाजार में उतारी गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
EV स्टार्टअप Matter ने पहली बार गियर वाली Electric मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है. मोटरसाइकिल मैन्युअल गियर शिफ्ट के साथ आने वाले इस Model को AERA नाम से लांच किया गया है. EV स्टार्टअप Matter ने AERA को 4 नए वैरीएंट AERA 4000, एेरा 5000, AERA 5000+, एेरा 6000+ में प्रस्तुत किया है. इन सभी वैरीअंट की अलग- अलग कीमत रखी गई है. फिलहाल कंपनी ने AERA 5000 और ऐरा 5000+ की प्री कीमतो की घोषणा की है.
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स
कंपनी के द्वारा ऐरा 5000 Model की कीमत 1,43,999 रूपये और ऐरा 5000+ Model की कीमत 1,53,999 रुपये निर्धारित की गई है. कंपनी के इन दोनों वेरिएंट में उपभोक्ताओं को कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए जा रहे हैं. इन दोनों वैरीएंट में 10KW की मोटर लगी हुई हैं, जो इन- हाउस विकसित 5KWH बैटरी Pack के साथ है, जबकि इसका 6000+ वेरिएंट 6KWH बैटरी बैक के साथ आएगा. इसमें इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट मैनेजमेंट दाम सहित कई पेटेंट तकनीकी हैं जो एक तरह से कूलिंग का कार्य करती है.
वाईफाई, टच स्क्रीन और ब्लूटूथ की भी मिलती है सुविधा
जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 6 सेकेंड के अंदर 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी पूरी तरह से 5 घंटे में Charge होती है, जबकि फास्ट चार्जिंग में करीब 2 घंटे का समय लगता है. Matter 3 साल की वारंटी के साथ 3 साल के रोडसाइड असिस्टेंट और लेबर कवरेज भी देता है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 7 इंची का LCD टच स्क्रीन, 4G, वाईफाई और LCD टच स्क्रीन, ब्लूटूथ मिलता है. इसके अलावा इसमें 9 एक्सेस इंर्शियल मेजरमेंट, एक्सीडेंट का पता लगाने और OTA, वाहन शेयरिंग, बैटरी Status जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.